भोपाल। टीआईटी कॉलेज रायसेन रोड में पढऩे वाले बी.टेक कम्प्युटर साइंस ब्रांच के थर्ड ईयर छात्रों का गु्रप कल दोपहर को कॉलेज कैंपस में बैठा था। यहीं एक छात्र व छात्रा भी साथ बैठे थे। जिन्हें देखकर फोर्थ ईयर के एक छात्र ने अभद्र कमेंट्स कर दिए। पीडि़ छात्र ने इसका विरोध किया तो सीनियर छात्र ने उसके साथ जमकर मारपीट की। उसे बेल्ट आदि से जमकर पीटा गया। घायल छात्र अपने भाई के साथ रिपोर्ट करने के लिए थाने की ओर रवाना हुआ तो आधा दर्जन छात्रों ने दोबारा उन्हें रास्ते में रोककर जमकर पीटा। इससे एक छात्र का सिर फूट गया है, जबकि डंडे और बेल्ट से पीटने के कारण दोनों छात्र गंभीर जख्मी हुए हैं। इधर, घायल छात्रों के पिता ने पिपलानी पुलिस पर कमजोर धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मो.अयान पुत्र मो. वसीम (20)भीम नगर मजार के पास रहता है। वह टीआईटी कॉलेज रायसेन रोड में बी.टेक थर्ड ईयर का छात्र है। इसी कॉलेज में उसका छोटा भाई फरजान भी बी.कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ता है। अयान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को वह क्लासमेट युवती व क्लास के अन्य छात्रों के साथ कॉलेज कैम्पस में बैठा था। तभी वहां सीनियर शशांक व अन्य का ग्रुप भी आ गया। शशांक ने उन्हें व युवती को देखकर अभद्र कमेंट्स किया। इसका विरोध करने पर उसने सीनियर से बदतमीजी का आरोप लगाते हुए बेल्ट से मारपीट करना शुरु कर दिया। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बीच बचाव कर दिया।
पिता बोले धाराएं गंभीर नहीं
छात्रों के पिता मो.वसीम का आरोप है कि पुलिस ने साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि उनके बेटों पर जानलेवा हमला किया गया है। फरजान के सिर में गंभीर चोट है। दोनों के जिस्म पर डंडे और बेल्ट से जर्दनों वार किए गए हैं। दोनों बेटे दर्द से करहा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से भी दोनों छात्रों को रस्टिकेट करने की मांग की है।
इनका कहना है
प्राथमिक तौर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली देने तथा एक से अन्य युवकों द्वारा हमला करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाना तय करा जाएगा।
अजय नायर, टीआई पिपलानी थाना
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved