img-fluid

छात्र ने पाकिस्तान के कराची से गौतम गंभीर को भेजा धमकी भरा मेल, घर की वीडियो भी भेजी

November 30, 2021

नई दिल्‍ली । पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर (gautam gambhir) को आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) के नाम से तीसरा धमकी भरा तीसरा मेल (Threatening mail) भी कराची, पाकिस्तान (Karachi, Pakistan) से ही भेजा गया है। ये धमकी भरे ई-मेल कराची का एक छात्र भेज रहा है। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले छात्र का किसी आतंकी संगठन से अभी तक कोई लिंक नहीं मिला है।

छात्र ने धमकी भरे ई-मेल के साथ सांसद गौतम गंभीर के घर की वीडियो भेजी है वह उसने यू-ट्यूब से डाउनलोड की है। दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्द ही विदेश मंत्रालय के जरिए पाक दूतावास से बात करने जा रही है।

गौरतलब है कि सांसद गौतम गंभीर को तीसरा धमकी भरा मेल रविवार को भेजा गया है। इस मेल में कहा गया है कि सांसद को जान से मारने की धमकी देने के अलावा पठानकोट धमाके की जिम्मेदारी ली गई है। धमकी भरे मेल के साथ एक वीडियो भेजी गई है। वीकियो को यू-ट्यूब से डाउनलोड किया गया है।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएचओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि धमकी भरा तीसरा मेल भी कराची, पाकिस्तान से शाहिद हमिद(24) नामक छात्र ने भेजा है। छात्र का जो आईपी एड्रेस निकलवाया गया है उससे पता लग रहा है कि वह अपने घर में लगे वाई-फाई से वह ई-मेल भेज रहा है।

डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि छात्र सिंध यूनिवर्सिटी का छात्र है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में ये बात स्पष्ट हो गई है कि छात्र का अभी तक किसी आतंकी व आतंकी संगठन से किसी तरह का कोई संबंध सामने नहीं आया है।

न ही छात्र के इंटरनेट का किसी और अप्रिय घटना के लिए इस्तेमाल किया गया है। जबकि छात्र आईएसआईएस कश्मीर नामक आतंकी संगठन के नाम से धमकी भरे मेल भेज रहा है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर को मंगलवार और बुधवार को धमकी भरे मेल मिल चुके हैं।

राजेन्द्र थाने में एनसीआर दर्ज की गई है
सांसद को धमकी भरे मामले की जांच मध्य जिले की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस कर रही है। सांसद के सचिव की शिकायत पर इस मामले में एनसीआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईएफएसओ व अन्य यूनिटों को लगाया हुआ है।

Share:

फिर Oops मोमेंट का शिकार हुईं मौनी रॉय, देखें ये वीडियो

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (bollywood actress Mouni Roy) अपने काम के अलावा अपने आउटफिट (Outfit) और यूनिक ड्रेसिंग सेंस (unique dressing sense) के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. रिवीलिंग आउटफिट(revealing outfit) पहनना जहां सेलेब्स को सुर्खियां बटोरने में मदद करता है वहीं ये कई बार दिक्कत का सबब भी बन जाता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved