नागदा। शहर के एक स्कूली छात्र के अपहरण की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सफेद वैन में आएं कुछ नकाबपोश बदमाशों ने छात्र को बेहोशी की दवा सूंघाई और रस्सी से बांधकर वेन में डालने का प्रयास किया। हालांकि छात्र ने सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं से जान बचाई। झूमाझटकी में छात्र का स्कूल बेग भी फट गया।
पुलिस के अनुसार रुद्राक्ष पिता रितेश परिहार बीसीआई स्कूल की कक्षा सातवीं में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह छात्र स्कूल के लिए निकला था। छात्र ने पुलिस को जानकारी दी कि सी-ब्लॉक क्षेत्र में सफेद रंग की वेन में दो नकाबपोश बदमाश आएं, उन्होंने पहले उसे बेहोशी की दवा सूंघाकर वेन में बैठाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे उसने खुद को अपहणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और भागकर क्षेत्र में पहुंचा। यहां उसने पार्षद सतीश कैथवास की भी मदद ली। पार्षद की सूचना पर छात्र की मां भी मौके पर पहुंच गई थी। मामले में बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल ने बताया कि वारदात की उन्हें जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को जो जानकारी क्षेत्रवासियों और छात्र से मिली है उसके आधार पर जाँच की जा रही है।