• img-fluid

    भोपाल में कांग्रेस विधायक के आवास पर छात्र ने लगाई फांसी

    December 25, 2022

    भोपाल। भोपाल में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर रहकर पढ़ाई कर रहे एक युवक ने आत्महत्या (suicide) कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। जिसमें उसने माता-पिता के लिए लिखा कि मैं दर्द से परेशान हूं और जीना नहीं चाहता। युवक का कैंसर की बीमारी का इलाज चल रहा था।

    श्यामला हिल्स थाना पुलिस (Shyamala Hills Police Station) के अनुसार तीरथ सिंह पिता श्याम सिंह (Tirath Singh Father Shyam Singh) डिंडौरी का रहने वाला था। वह प्रोफेसर कॉलोनी में डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह के बंगले में रहकर एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। तीरथ को कैंसर था और उसका इलाज भी चल रहा था। शनिवार रात को तीरथ सिंह ने गमछा को पंखे से बांधकर आत्महत्या कर ली। रात को उसके साथ ही दूसरे कमरे में रहकर डिंडौरी का एक अन्य युवक जय भी एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। उसे रात 11 बजे तीरथ कमरे में नहीं दिखा। उसने अंदर जाकर देखा तो तीरथ पंखे से लटका दिखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


    पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। तीरथ सिंह ने सुसाइड नोट में एटीएम पासवर्ड, मोबाइल नंबर के साथ कैंसर की बीमारी का जिक्र किया है। जिसमें उसने लिखा कि वह दर्द से बहुत परेशान है। पुलिस सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेजा है। तीरथ चार साल से विधायक के बंगले पर रहकर पढ़ाई कर रहा था।

    Share:

    MP: भाजपा विधायक समेत 10 नेताओं को एक-एक साल की जेल, जानिए क्या है मामला

    Sun Dec 25 , 2022
    खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) के बहुचर्चित कालिख कांड में स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक (BJP MLA) समेत 10 नेताओं को एक-एक साल की सजा सुनाई है। आरोपियों ने छात्र संगठन एबीवीपी में रहते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर (Professor of Agriculture College) के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। मार्च 2011 में हुई इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved