जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत गावं के सरकारी स्कूल (Village government schools under Belkheda police station) में 7 वीं में पढऩे वाला 13 वर्षीय बालक शुक्रवार को निर्माणाधीन भवन का छज्जा (visor) गिरने से सिर में गंभीर चोटें आने से घायल हो गया जिसे बेलखेड़ा से मेडिकल कालेज जबलपुर (Belkheda to Medical College Jabalpur) रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गईं,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है ।
बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अंभोरे ने बताया कि गुंदरई निवासी बृजेश लोधी का 13 वर्षीय बेटा कार्तिक लोधी बेलखेड़ा स्थित माध्यमिक शाला में 7वीं में पढ़ता था, वह गांव के दूसरे लड़कों के साथ आज सुबह 9.30 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था । प्रिसिंपल के देरी से पहुंचने के कारण बच्चे खेल रहे थे, लगभग 10.30 बजे सभी बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान कार्तिक लोधी निर्माणधीन स्कूल भवन के अंदर चला गया तभी छज्जा के नीचे से निकलते वक्त छज्जा की सेंटिंग खुल गई और भरभरा कर पूरा मलबा उसके सिर पर आ गिरा । जिससे कार्तिक का सिर फट गया, उसे खून से लथपथ हालत में वहां मौजूद लोगों ने बेलखेड़ा अस्ताल पहुंचाया, वहां से घरवाले भी पहुंचे, घायल की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने जाँच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज दुर्घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved