• img-fluid

    प्लास्टिक सर्जरी के बाद छात्र की हुई मौत, मां ने सीसीटीवी में देखा कुछ ऐसा, सामने आया सच

  • May 20, 2024

    डेस्क: सुंदर लगने चाह में लोग क्या क्या नहीं करते हैं. प्लास्टिक सर्जरी इसका बढ़ता विकल्प बनता जा रहा है. कई बार प्लास्टिक सर्जरी में भी उल्टे ही नतीजे मिलते हैं.  लेकिन एक शख्स के साथ कुछ ज्यादा ही बुरा हो गया. उसकी प्लास्टिक सर्जरी के बाद दुखद मृत्यु हो गई. लेकिन सीसीटीवी से एक भयानक सच सामने आया जिससे पता चला कि वह वास्तव में एक घोस्ट डॉक्टर घोटाले का शिकार हुआ था. पूरा मामला सोशल मीडिया के चर्चित पोडकॉस्ट में विस्तार से बताया गया है.

    साउथ कोरिया के इस 24 वर्षीय क्वोन डे-ही ने के-पॉप सितारों की की तरह अपनी ठुड्डी को आकार देने की सर्जिकल प्रक्रिया के लिए करीब 4 लाख रुपयों का भुगतान किया. रॉटेन मैंगो पॉडकास्ट की स्टेफनी सू ने बताया कि क्वोन को ब्रेन-डेड घोषित करने के बाद, अस्पताल के अधिकारियों ने उसके भाई, क्वोन ताए-हून को फोन किया उसकी मौत के बारे में नहीं बताया.


    क्वोन की मां ली ना ग्युम की शिकायत के जवाब में प्लास्टिक सर्जन ने ऑपरेशन की सीसीटीवी फुटेज सौंपने की पेशकश की थी. फुटेज से पता चला कि जिस शीर्ष प्लास्टिक सर्जन पर क्वोन ने उसके चेहरे को फिर से तैयार करने का भरोसा किया था, वह प्रक्रिया के लगभग 60 मिनट बाद ही ऑपरेशन थिएटर से चला गया. फिर एक दूसरे डॉक्टर को ऑपरेशन पूरा करने के लिए छोड़ दिया गया था, जिसके पास प्लास्टिक सर्जरी का लाइसेंस नहीं था

    स्टेफनी ने बताया कि घोस्ट डॉक्टर आमतौर पर प्लास्टिक सर्जरी में कार्यरत होते हैं. “जब मरीज को ऑपरेशन टेबल पर रखा जाता है तो वे प्रक्रिया शुरू कर चले जाते हैं और एक घोस्ट डॉक्टर अंदर आकर ज्यादातर काम कर देता है. प्रमुख सर्जन बहुत ही कम समय तक मरीज के पास रहते हैं. जब यह सब हो जाता है तो घोस्ट डॉक्टर उस भूत की तरह खत्म हो जाते हैं, जो कभी अस्तित्व में ही नहीं था. उनका कोई भी रिकॉर्ड में नहीं रखा जाता.

    Share:

    BSF के एडीजी ने किया इंदौर के सेंटर्स का दौरा, अधिकारियों को दिए नई तकनीकों से प्रशिक्षण देने के निर्देश

    Mon May 20 , 2024
    बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के निदेशक व एडीजी ने इंदौर की व्यवस्थाएं देख जताया संतोष इंदौर। इंदौर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (CSWT) और सहायक प्रशिक्षण केंद्र (SCT) का बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के निदेशक व एडीजी त्सावांग नामग्याल ने दौरा किया। एसटीसी के आईजी अश्विनी कुमार शर्मा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved