img-fluid

इंदौर : कॉलेज में रैगिंग से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, सीनियर्स की होगी जाँच

March 31, 2022

इंदौर: इंदौर (Indore) के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ाई करने वाले छात्र का सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग (ragging) लेने का मामला सामने आया है. इस रैगिंग से परेशान होकर युवक ने इस तरह का कदम उठाया जिससे सीनियर छात्र जांच के घेरे में आ गए हैं. इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम चेतन पाटीदार है जिसकी उम्र 23 साल है. मृतक शख्स ग्राम मौलाना, जिला उज्जैन (District Ujjain) का बताया जा रहा है.


इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि छात्र की आत्महत्या का मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है. मृतक के द्वारा 2 दिन पहले परिजन व कॉलेज के स्टाफ को सूचना दी थी कि मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन कॉलेज प्रबंध द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. इसके बाद आज चेतन ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

हॉस्टल में रहने वाले चेतन को कॉलेज के सीनियर प्रताड़ित (senior harassed) कर रहे थे. जिसकी शिकायत उसने कॉलेज प्रबंधन और अपने परिवार के लोगों से भी की थी. चेतन ने मंगलवार को ही कॉलेज जॉइन किया था. वो एमबीबीएस की 2021 बैच का छात्र था. खुडैल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया.

Share:

गूगल,माइक्रोसॉफ़्ट और अब इस दिग्गज कम्पनी का सीईओ होगा भारतीय

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली: गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), ट्विटर (Twitter), ए़डोब और आईबीएम (Adobe and IBM) जैसी बड़ी कंपनियों के सीईओ भारतीय (Indian) मूल के लोग हैं. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है. दरअसल लॉजिस्टिक क्षेत्र (logistics sector) की दिग्गज कंपनी FedEx के नए सीईओ भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम (Raj […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved