• img-fluid

    छात्र ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

  • September 14, 2020

    • पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाता था युवक

    भोपाल। रातीबढ़ थाना इलाके में रहने वाले एक 12 वीं कक्षा के छात्र ने देर रात करीब एक बजे घर में सल्फास खा लिया। उल्टियां करता देखने के बाद में परिजनों ने उसे बंसल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

    टीआई सुधेश तिवारी के अनुसार रवि राजपूत पिता दीप सिंह राजपूत (18)निवासी जगननाथ पुरी नीलबढ़ ने इसी साल 12 वीं कक्षा में दाखिला लिया था। फिलहाल स्कूल बंद होने और ऑन लॉइन क्लासेस अटैंड करने के बाद में वह पिता की हार्ड वियर शॉप में बैठ जाया करता था। बीती रात खाना खाने के बाद में अपने कमरे में सोने के लिए गया था। रात करीब एक बजे घर वालों ने उसे उल्टियां करता देखा। तब रवि ने उन्हें सल्फास खा लेने की बात कही, परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई का कहना है कि सल्फास खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के घर से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिजनों के डिटेल बयान भी अभी दर्ज नहीं हो सके हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद में मृतक के मां पिता सहित अन्य रिश्तेदारों के बयानों को दर्ज किया जाएगा। वहीं सूखीसेवनिया थाना इलाका स्थित बालमपुर में रहने वाले मनोज धाकड़ पुत्र इंदर सिंह (21)कल शाम को घर की छत से गिरने के बाद में मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने घायल हालत में उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटे आई थीं।

    घर में बॉडी मिलने से सनसनी
    पिपलानी टीआई चेन सिंह रघुवंशी के अनुसार बलवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह (42) मकान नंबर 465 डी. सेक्टर झुग्गी पिपलानी बेरोजगार था। उसके परिजन अलग रहते हैं, पत्नी छोड़कर जा चुकी है। बलवंत शराब पीने का आदी था, कल सुबह उसका शव झुग्गी से बरामद किया गया है। टीआई का कहना है कि युवक की मौत अधिक शराब पीने अथवा हार्ट अटैक के कारण हुई है। पोस्टमार्ट के बाद में मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीमार, विधानसभा सत्र में नहीं लेंगे भाग

    Mon Sep 14 , 2020
    नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत खराब है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सदन में बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह आज विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नही ले रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मनीष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved