• img-fluid

    पढ़ाई दबाव में कोटा में फिर की छात्र ने खुदकुशी, अब तक 20 ने दी जान

  • August 11, 2023

    कोटा (Quota)। राजस्‍थान के कोटा को शिक्षा की काशी कहा जाता है, लेकिन गुरुवार देर रात को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र मनीष प्रजापति (Student Manish Prajapati) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) का रहने वाला था। वह कोटा में छह महीने से जेईई (JEE) की कोचिंग कर रहा था। जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट में हॉस्टल की पांचवी मंजिल पर रह रहा था। एक सप्ताह में ही तीन स्टूडेंट्स ने कोटा में खुदकुशी कर ली है, जबकि इस साल अब तक 20 अपनी जान दे चुके हैं।

    पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि गुरुवार को ही छात्र मनीष के पिता उससे मिलकर निकले थे। रात को उन्होंने हॉस्टल के केयरटेकर को कॉल करके बेटे से बात करवाने के लिए कहा था। जब केयर टेकर कमरे में पहुंचा तो छात्र ने गेट नहीं खोला। जिसके बाद हॉस्टल संचालक को इसकी जानकारी दी गई। हॉस्टल संचालक के कहने पर केयरटेकर ने रोशनदान से देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था मिला। छात्र ने बेडशीट से फंदा लगाया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में रखवाया है।



    पुलिस का कहना है कि छात्र मनीष के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन दोस्तों से और अन्य लोगों से जानकारी जुटाने पर सामने आए कि छात्र पढ़ाई में कमजोर चल रहा था और तैयारी को कवर नहीं कर पा रहा था। टेस्ट में भी उसके कम नंबर आ रहे थे। सामने यह भी आया है कि छात्र कोचिंग भी कम जाता था। इसी बात को लेकर उसके पिता गुस्सा हुए थे। हालांकि पिता के कोटा पहुंचने पर पूरी स्थिति भी साफ हो गई थी।

    कोटा में हर महीने 2-3 स्टूडेंट आत्महत्या कर रेह हैं। 2023 में अगस्त के पहले सप्ताह तक कुल 20 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। वहीं अगस्त महीने में ही खुदकुशी के तीन मामले सामने आए हैं। खुदकुशी करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स की उम्र 15-20 वर्ष है। हालांकि इस महीने मनजोत नाम के छात्र की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। लेकिन पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में अब तक सुसाइड ही सामने आया है। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए अब छात्रों के आत्महत्या को रोकना चैलेंज साबित हो गया है।

    Share:

    यशवंत क्लब मेम्बरशिप के लिए 200 कतार में - कल आखरी तारीख

    Fri Aug 11 , 2023
    इंदौर। शहर के रसूखदारों और अमीरों के यशवंत क्लब (Yashwant Club) की मेम्बरशिप (Membership) 23 साल बाद खोली गई है। पहले 8 अगस्त तक फॉर्म बंट रहे थे, उसे बाद में बढ़ाकर 12 अगस्त किया गया और लगभग 200 दिग्गज मेम्बरशिप के लिए कतार में हैं, जिनमें रियल इस्टेट, लीकर, मीडिया, आर्किटेक्ट, डॉक्टर सहित अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved