• img-fluid

    INDORE: ऑनलाइन गेम में रुपए गंवाने के बाद छात्र ने दे दी जान

  • February 22, 2022

    • सुसाइड नोट में लिखा- घर-जमीन खरीदने के लिए खेलता था जुआ, कमाने के बजाय गंवा बैठा

    इंदौर। ऑनलाइन तीन पत्ती गेम (online teen patti game) में रुपए गंवाने के बाद एक छात्र ने आत्महत्या (suicide) कर ली। उसने इससे पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें मौत की वजह का जिक्र करते हुए लिखा कि सोचा था जुए में पैसे कमाकर घर-जमीन खरीदूंगा। मगर ऐसा नहीं हो पाया तो वह तनाव में आ गया और यह कदम उठा लिया। पुलिस सुसाइड नोट (Suicide note) जब्त कर जांच के लिए पहुंचाएगी।


    भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि पालदा चितावद के रहने वाले जितेंद्र वास्कले ने जहर खाकर (Jitendra Vaskle consumes poison) आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से निमाड़ का रहने वाला था। यहां शासकीय अटलबिहारी कॉलेज (Government Atal Bihari College) में बीए और पीजीडीसीए (BA and PGDCA) की पढ़ाई करता था। उसने सुसाइड नोट में सबसे पहले माता-पिता और बहनों से माफी मागी और फिर खुद की पीड़ा बताते हुए लिखा कि मैं बिगड़ गया हूं, बुरी आदतें लग गई हैं। सोचा था कि घरवालों को खराब परिस्थितियों से जुए में जीते रुपए से उबार लाऊंगा। एक नया घर बना लूंगा और कुछ जमीन खरीद लूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जुए की लत में रुपए कमाने की जगह गंवा बैठा। बताया जा रहा है कि गांव में युवक की जमीन कुछ लोगों ने हड़प भी ली है। वहीं उसे कोई धमका भी रहा था। पुलिस ने युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट जब्त करने की बात कही है। पुलिस ने युवक के गांव में रहने वाले परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वे भी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

    Share:

    हिमाचल के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कम से कम 7 मजदूरों की मौत; 10 गंभीर रूप से झुलसे

    Tue Feb 22 , 2022
    नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले में की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast) होने का मामला सामने आया है. जहां पर जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जहां पर धमाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved