उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) जिला न्यायालय (District Courts) में रविवार सुबह 25 पदों के लिए सीधी भर्ती (Direct recruitment) शुरू हुई. इसमें उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां और महिलाएं (unemployed youth and women) चपरासी की नौकरी पाने के लिए यहां पहुंची. कोर्ट मैनेजर आनंदा पद्मावत मेहता ने बताया कि जिला न्यायालय में चपरासी और ड्राइवर के 25 पदों के लिए 9500 आवेदन मिले. इसमें 22 पद चपरासी और 3 पद ड्राइवर के हैं. एक छात्र तो दिल्ली से चपरासी बनने उज्जैन आ गया।
कोर्ट मैनेजर आनंदा पद्मावत मेहता ने बताया कि इन पदों के इंटरव्यू के लिए आठ बोर्ड बनाए गए. इनमें पांच बोर्ड चपरासी पद के इंटरव्यू और तीन बोर्ड ड्राइवर के इंटरव्यू के लिए बनाए गए. इनका इंटरव्यू पुलिस लाइन में लिया गया. जबकि, चपरासी पद के लिए इंटरव्यू जिला न्यायालय परिसर में लिया गया. क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू की समय सीमा तय की गई है. ये इंटरव्यू छुट्टियों के दिन भी होंगे. छुट्टी वाले पूरा दिन इंटरव्यू होगा. वर्किंग डे में सुबह 2 घंटे इंटरव्यू लिया जाएगा. ताकि, अधिक भीड़ न हो।
जहां इंटरव्यू हैं, वहां कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गोले बनाए गए हैं. वहीं दिव्यांगों व महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है. उन्हें पहले बुलाया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट भी चपरासी बनने को तैयार हैं. बड़ी संख्या में 12वीं पास युवकों के साथ-साथ ग्रेजुएट इंटरव्यू की लाइन में दिखाई दिए. एक-एक पद के लिए 380 आवेदकों ने आवेदन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved