नई दिल्ली (New Dehli) । इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट (Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान (announcement) कर दिया है। 37 वर्षीय ब्रॉड (Broad) ने शनिवार को कहा कि पांचवां एशेज टेस्ट उनके करियर (career) का आखिरी मुकाबला होगा। वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 167 टेस्ट में 600 से अधिक शिकार किए हैं। ब्रॉड ने 2006 में इंटरेशनल डेब्यू किया लेकिन 2007 में उनका करियर खतरे में पड़ा गया था। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। ब्रॉड की तब कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन उन्होंने बुरे हालात का डटकर सामना किया और सफल गेंदबाज बने।
ब्रॉड को करियर का बड़ा जख्म देने वाले युवराज ने इंग्लिश गेंदबाज के रिटायरमेंट पर अपना दिल खोलकर रख दिया है। उन्होंने ब्रॉड की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है। युवराज ने ब्रॉड को टेस्ट के खतरनाक गेंदबाजों में से एक करार दिया है। युवराज ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ”सम्मान स्वीकार कीजिए स्टुअर्ट ब्रॉड। अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई। लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाजों में से एक। एक रियल लेजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प काफी प्रेरणादायक रहे हैं। अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी।”
Take a bow @StuartBroad8 🙇🏻♂️
Congratulations on an incredible Test career 🏏👏 one of the finest and most feared red ball bowlers, and a real legend!
Your journey and determination have been super inspiring. Good luck for the next leg Broady! 🙌🏻 pic.twitter.com/d5GRlAVFa3
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 30, 2023
गौरतलब है कि ब्रॉड ने अपने रिटायरमेंट पर बात करते समय युवराज द्वारा लगाए गए 6 छक्कों पर भी अपनी राय का इजहार किया। ब्रॉड ने कहा कि उस अनुभव के बाद वह वॉरियर मोड में ढलना शुरू हो गए थे, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि काश ऐसा ना हुआ होता। लेकिन मुझे लगता है कि उसने प्रतिस्पर्धी बनने के लिए मजबूत किया, जो मैं आज हूं। आप स्पष्ट रूप से बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर वापसी करने की क्षमता है तो आप बुरे दिनों को पीछे छोड़ने में सक्षम होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved