img-fluid

एलिवेटेड ब्रिज की स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार

April 05, 2024

पीडब्ल्यूडी के भोपाल मुख्यालय से मिलेगी स्वीकृति

इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridore) पर बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज की सुपर स्ट्रक्चर डिजाइन ठेकेदार कंपनी ने पीडब्ल्यूडी (PWD) को भेज दी है। इसकी अंतिम स्वीकृति पीडब्ल्यूडी के भोपाल मुख्यालय से मिलेगी। उसके बाद ही ब्रिज का मैदानी काम शुरू हो सकेगा। करीब महीनेभर से ज्यादा समय से डिजाइन तैयार करने का काम हो रहा था।

माना जा रहा है कि अप्रैल अंत तक सुपर स्ट्रक्चर की डिजाइन स्वीकृत होकर भोपाल से आ जाएगी, तब तक ठेकेदार कंपनी निर्माण संबंधी दूसरी तैयारियां भी पूरी कर लेगी। शुरुआती रूप से इंडस्ट्री हाउस तिराहे से एलआईजी चौराहे के बीच एलिवेटेड ब्रिज का काम शुरू करने की योजना बनाई गई है। हालांकि, अब तक एमआर-9 से नौलखा के बीच बिजली के तारों, खंभों और ट्रांसफॉर्मर को हटाने का काम शुरू होना बाकी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने अलग से टेंडर कर दूसरी कंपनी को बाधाएं हटाने का काम सौंपा है।


टुकड़ों-टुकड़ों में करेंगे काम
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलिवेटेड ब्रिज के काम के कारण जनता को कम से कम परेशानी के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में काम करने की योजना बनाई गई है। इससे ट्रैफिक डायवर्शन बहुत लंबे हिस्से में नहीं करना होगा। जहां-जहां साइट क्लीयर होगी, वहां काम शुरू किया जाएगा। अप्रैल-24 में काम शुरू होने के बाद अप्रैल-26 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।

Share:

स्टेशन के सामने की जमीन का विकास आरएलडीए करेगा

Fri Apr 5 , 2024
जीआरपी, रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी और राजकुमार रेलवे कॉलोनी का होगा रिडेवलपमेंट इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) के रिडेवलपमेंट की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभाग रेलवे कॉलोनियों के पुनर्विकास की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए इंदौर में जीआरपी कॉलोनी, रेलवे हॉस्पिटल (Railway Hospital) और राजकुमार रेलवे कॉलोनी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved