• img-fluid

    तेज हवा से चालक दल की छह माह बाद घर वापसी टली, कैप्सूल का टॉयलेट टूटा, डायपर पहनेंगे अंतरिक्ष यात्री

  • November 08, 2021

    केप कैनावेरल। फ्लोरिडा (Florida) के तट पर चल रही तेज हवा (strong wind on the coast) के कारण स्पेस एक्स (space x) को अंतरिक्ष स्टेशन (space Station) से अपने चालक दल के चार सदस्यों के पृथ्वी पर वापसी के कार्यक्रम को टालना पड़ा(Return to Earth program had to be postponed) है। अमेरिका, फ्रांस और जापान के अंतरिक्ष यात्रियों(Astronauts from America, France and Japan) को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) छोड़ना था। सोमवार सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में गिरता, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्पेस एक्स ने छह महीने के बाद पृथ्वी पर लौटने वाले इस दल का यात्रा कार्यक्रम सोमवार दोपहर तक स्थगित कर दिया है।



    नासा ने बदला कार्यक्रम
    दूसरी तफ स्पेसएक्स ने लौटने वाले चालक दल के प्रतिस्थापन के तौर पर नया दल भेजने के लिए बुधवार की रात उड़ान का लक्ष्य रखा है। यह उड़ान पहले ही खराब मौसम और एक सदस्य की अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण तय कार्यक्रम के बजाय देरी से होनी है। अधिकारियों ने इसे मामूली समस्या बताया है जिसे लॉन्च के समय तक हल कर लेने की संभावना है। पिछले हफ्ते, स्पेसएक्स और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने खराब मौसम और अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल को वापस लाने के लिए आसन्न समय सीमा के कारण लॉन्च और लैंडिंग के कार्यक्रम में बदलाव किया।

    स्पेसएक्स रॉकेट का टॉयलेट टूटा
    अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे स्पेसएक्स रॉकेट का टॉयलेट टूट गया है। इस कारण धरती पर लौटते समय इन अंतरिक्ष यात्रियों को डायपर पहनना पड़ेगा। नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर ने शुक्रवार को स्थिति को भयानक बताया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हम इसे मैनेज कर लेंगे। धरती पर लौटने के दौरान वे और उनके क्रू के तीन और अंतरिक्षयात्री स्पेसएक्स के कैप्सूल में करीब आठ घंटे डायपर पहनकर बिताएंगे। स्पेसएक्स का यह कैप्सूल अंतरिक्ष में 210 दिनों तक रह सकता है, इसमें से वह पहले ही 200 दिन बिता चुका है।

    तूफान के कारण टली लैंडिंग
    अमेरिका, फ्रांस और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से निकलना था और सोमवार की सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरने वाला था। लेकिन हवाओं की रफ्तार सुरक्षित सीमा से अधिक होने के कारण स्पेसएक्स ने अपने छह महीने के मिशन का समापन सोमवार दोपहर तक टाल दिया। अब अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की यात्रा आठ घंटे की होगी, जो पहले की तुलना में आधे से भी कम है।

    रूसी फिल्म की अंतरिक्ष में हो चुकी है शूटिंग
    उन्होंने बताया कि अंतरिक्षयात्रियों ने स्टेशन के पावर ग्रिड को अपग्रेड करने के लिए स्पेसवॉक की एक सीरीज का आयोजन किया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉक हुए एक रूसी रॉकेट के इंजन के अनजाने में स्टॉर्ट होने से यह अपने निर्धारित कक्षा को छोड़कर बाहर चला गया था। जिसे काफी मेहनत के बाद वापस लाया गया। इतना ही नहीं, रूसी फिल्म डॉयरेक्टर ने इस दौरान एक फिल्म की शूटिंग भी की है।

    Share:

    Paytm IPO: आज खुलेगा पेटीएम का आईपीओ, कीमत से लेकर इश्यू साइज तक जानें हर डिटेल

    Mon Nov 8 , 2021
    नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम सोमवार (8 नवंबर) को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी। इससे पहले पिछले सप्ताह पांच कंपनियां सफलतापूर्वक अपना आईपीओ लॉन्च कर चुकी हैं। पेटीएम का आईपीओ 10 नवंबर तक ओपन रहेगा। 18,300 करोड़ रुपये के बजट के मद्देनजर इसे देश का सबसे बड़ा आईपीओ कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved