• img-fluid

    भूकंप के तेज झटकों से कांपा दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर 7.0 रही तीव्रता

  • September 29, 2022

    दक्षिण सैंडविच। दक्षिण जॉर्जिया के पास स्थित दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यहां सुबह करीब 8:33 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

    कैसे आता है भूकंप?
    भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।


    भूकंप की तीव्रता क्या है?
    रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है।

    लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

    Share:

    अनोखा फैसला, दो साल से भर्ती परीक्षाएं नहीं, एक हजार युवा अपनी ही बनाई जेल भरेंगे

    Thu Sep 29 , 2022
    इंदौर। नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन एक हजार युवाओं ने एक अनोओखा फैसला लेते हुए पिछले पांच साल से पीएससी पुलिस, पटवारी, व्यापमं सहित कई भर्ती परीक्षा नहीं होने का विरोध करने के लिए अपनी ही बनाई हुई जेल में रहने का फैसला किया है। उनका कहना है कि हजारों अभ्यार्थी परीक्षा समय पर नहीं होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved