बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार की मजबूत शुुरुआत; निफ्टी 24000 के पार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

नई दिल्ली। शेयर बाजार (stock market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान (Green marks) पर कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार (business) में उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में खरीदारी लौटती दिख रही है।


सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 198.05 (0.25%) अंकों की बढ़त के साथ 79,230.78 पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 56.91 (0.24%) अंक चढ़कर 24,067.50 पर पहुंच गया। सोमवार को बाजार खुलने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयरों में 4% की बढ़त दर्ज की गई वहीं जोमैटो के शेयर 2% तक टूट गए। शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 83.40 के स्तर पर पहुंच गया।

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप के बाद Barbados में कर्फ्यू जैसे हालात, चक्रवाती तूफान के कारण फंसे भारतीय खिलाड़ी

Mon Jul 1 , 2024
बारबाडोस (Barbados)। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम (T20 World Cup winning Indian team) हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl.) की वजह से बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई है. टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं […]