नई दिल्ली । स्मार्टफोन ब्रांड iQOO के आगानी बजट स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G को क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 के साथ पेश किया जाएगा। iQOO Z6 Lite 5G इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होने वाला है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि इस फोन को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इस फोन को क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।
iQOO Z6 Lite 5G को 15 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है, साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ 5000mAh का सपोर्ट भी दिया जाएगा। फोन को 14 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
iQOO Z6 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन
iQOO Z6 Lite 5G की घोषणा के साथ कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी रिवील की है। फोन में 6.58 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाली डिस्प्ले मिलेगी, जो सेगमेंट के सबसे फास्ट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। iQOO Z6 Lite 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉयड 12 के साथ Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।
iQOO Z6 Lite 5G की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन के अन्य फीचर्स और कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलने वाला है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए 5g, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved