नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में, Realme India के CEO माधव शेठ ने खुलासा किया था कि Realme GT Neo 3T आखिरकार अगस्त में भारत (India) में डेब्यू करेगा. Realme 9i लॉन्च लाइव स्ट्रीम के अंत में ब्रांड ने एक बार फिर उक्त स्मार्टफोन के आगमन को टीज किया. Realme GT Neo 3T को भारत में लॉन्च करने की अफवाह जून से ही चल रही है. दो महीने हो गए हैं लेकिन कंपनी ने आज फोन को छेड़ने के बावजूद रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.
Realme GT Neo 3T कैमरा (Camera)
Realme GT Neo 3T 64MP (वाइड) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (2MP) ट्रिपल कैमरा सिस्टम, 16MP सेल्फी कैमरा, डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट प्रदान करता है.
डिवाइस को भारत में तीन मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आने के लिए इत्तला दी गई है: 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB. साथ ही, इसे डैश येलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की बात कही जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved