नीचे के हॉल में दो शटर थे तो एक शटर सील कर दीवार बना दी
इन्दौर। तड़के 4 बजे इंदौर (Indore) की नगर सरकार (Municipal Government) का फैसला स्ट्रांग रूम (Strong Room) में बंद हो गया। नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) के दो हॉल में ईवीएम ( EVM) रखाई गई हैं। एक हॉल में दो शटर थे तो वहां पहले शटर को सील (Seal) करवाकर दीवार बनाई गई। इसके बाद दूसरी शटर को सील कर वहां सुरक्षकर्मी तैनात कर दिए गए, वहीं तीन विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम ऊपर के हॉल में रखवाई गई हैं।
सभी 6 विधानसभा (Vidhan Sabha) की ईवीएम अलग-अलग रखी गई हैं, ताकि मतगणना के दौरान वार्ड की ईवीएम ( EVM) विधानसभा स्तर पर निकाली जा सके। कल 12 से साढ़े 12 बजे के बीच सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रख दी गई थीं। नीचे के हॉल में 4 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम रखी गई हैं। यहां दो शटर लगे होने के कारण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आपत्ति ली कि स्ट्रांग रूम में एक ही रास्ता होना चाहिए। इस पर एक शटर के बाहर दीवार बनवाई गई। इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में मनोहर मेहता, सौरभ खंडेलवाल, हितेश गुप्ता, कांग्रेस से राकेश भारद्वाज, आम आदमी पार्टी से महापौर प्रत्याशी कमल गुप्ता खुद मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से यहां मौजूद भारद्वाज ने खराब ईवीएम ( EVM) के नंबर नोट करना चाहे तो अपर कलेक्टर पवन जैन ने उन्हें रोक दिया। बाद में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आपको खराब ईवीएम ( EVM) नंबरों की सूची सौंप दी जाएगी। बाद में तड़के 4 बजे कलेक्टर मनीष सिंह और पर्यवेक्षक सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम (Strong Room) को सील किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved