img-fluid

स्ट्रांग रूम सील..सभी ईवीएम मशीनें रखी गई, 40 जवान करेंगे सुरक्षा

May 14, 2024

उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। पहले में स्थानीय पुलिस, दूसरी में बीएसएफ और तीसरे स्तर स्ट्रांग रूम के बाहर एसएफ के जवान तैनात हैं। प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम के दरवाजे पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। पूरे परिसर में 40 शस्त्र सैन्य बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 50 सीसीटीवी केमरे भी लगाए गए हैं। परिसर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया हैं। इसमें लाइव प्रसारण के साथ ही रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की गई है। कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए ही करीब 10 से 12 अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है, वहीं सभी उम्मीदवार और राजनीतिक दल अपने प्रतिनिधि वहां निगरानी के लिए तैनात कर सकते हैं। जिनके प्रतिनिधि तैनात हैं उनके ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। उन्हें कोई समस्या हो तो वे तत्काल कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों से बात कर सकते हैं। उल्लेखनीय यह हैं कि वोटिंग सम्पन्न होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक की उपस्थिति में और प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सीलिंग किया गया है जिसके साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब चार जून को भाग्य का फैसला होने वाला है। चार जून को भी अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी कमरों का लॉक खुलेगा।

Share:

'जज साहब मेरे डायलॉग पर लगे रोक' यह बॉलीवुड एक्‍टर पहुंचा हाईकोर्ट, जानें क्‍या है मामला?

Tue May 14 , 2024
नई द‍िल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मंगलवार को द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जैकी श्रॉफ ने याच‍िका दाख‍िल करके अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. जैकी श्रॉफ ने इसको लेकर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में दाख‍िल याच‍िका में जैकी श्रॉफ ने कहा है क‍ि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved