इन्दौर। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुबह 4 बजे से खुले स्ट्रांग रूम से मशीनें 7 बजे तक मतदान दलों की टेबलों पर पहुंचा दी गईं। अधिकारी इस बार मशीन लेकर दलों का इंतजार करते नजर आए। ई-रिक्शा के माध्यम से विधानसभावार मशीनों को पहुंचाने का सिलसिला शुरू होते ही शॉपिंग ट्रॉलियां भी नजर आने लगीं। एक-एक ई-रिक्शा से मशीन उतारकर शॉपिंग ट्रॉलियो के माध्यम से विधानसभावार टेबलों पर रखी गईं। आम के पने और छाछ से मतदानकर्मी खुद को गर्मी की तपन से बचाने के हाईड्रेट करते रहे।
आज आखिरकार वह दिन आ गया, जब मतदान के प्रहरी अपने-अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने के लिए तैयार नजर आए। लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाने की जहां व्यवस्था संभाल रहे अधिकारी सुबह 4 बजे से अपनी जिम्मेदारी पूरी करते नजर आए, वहीं मतदान दलों का आवागमन 7 बजे से ही शुरू हो गया था। अपनी निर्धारित टेबलों पर पहुंचे मतदानकर्मियों ने पहले से ही जमीं मशीनों को देखकर आश्चर्य जाहिर किया और फिर दी गई सूची के आधार पर सामान का मिलान करने लगे। छाछ और पने की व्यवस्था की सराहना करते हुए मतदानकर्मियों ने प्रशासन की व्यवस्था की खूब तारीफ की।
कलेक्टर-कमिश्नर भी पहुंचे व्यवस्था देखने
कलेक्टर आशीष सिंह सुबह 7 बजे ही स्टेडियम पहुंच गए और उन्होंने मतदानकर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एक-एक विधानसभा का दौरा करते हुए उन्होंने चाकचौबंद व्यवस्था पर स्टेडियम की व्यवस्थाओं का पूरा जिम्मा संभाल रहे अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी भी साथ में दौरा करते नजर आए। कुछ देर बाद निगमायुक्त शिवम वर्मा और संभागायुक्त दीपक सिंह भी स्टेडियम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राउ ओर इंदौर 5 के दल सबसे पहले रवाना… पुलिस कर्मियों के कारण लेट होते रहे दल
राउ और इंदौर पांच नंबर विधानसभा के दल सबसे पहले स्टेडियम से रवाना हुए ।गेट नबर 3 से दलों को रवाना किया गया।दलों में जहाँ लोकसभा चुनाब में ड्यूटी करने का उत्साह नजर आ रहा था वही गर्मी की तपन का डर भी दिखा।9.30 पर सबसे पहला दल रवना हुआ देपालपुर के लिए पहली बस 10.15 मिनिट पर रवाना हुई हालांकि देपालपुर क्षेत्रो के मतदान केंद्रों की दूरी सबसे दूर है लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव की आम सभा मे ड्यूटी में तैनात होने के कारण पुलिसकर्मी लेट होते रहे।
1 नेहरू स्टेडियम में दिन जैसी रोशनी… तीन तरफ से सप्लाई, सात जनरेटर भी तैनात
आज अलसुबह से ही नेहरू स्टेडियम में मतदानकर्मियों का मेला लगा हुआ है। यहां पर दिन जैसी रोशनी बिखर रही है और गर्मियों के दिनों में पंखे-कूलर बहुतायात में लगाए हुए हैं, जिससे यहां पर 1 घंटे में 700 यूनिट बिजली का उपयोग किया जा रहा है। यहां पर डेली कॉलेज, इंदिरा कॉम्प्पलेक्स, और छावनी की 3 ग्रिड से बिजली की सप्लाई को जोड़ा गया है, वहीं ऑटोमैटिक मोड पर 7 जनरेटर भी तैनात किए हुए हैं।
नेटवर्क जाम, ढूंढना पड़े साथी
नेहरू स्टेडियम में अत्यधिक संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण नेटवर्क जाम की स्थिति सामने आई। कई मतदान दल के कर्मचारी अपने साथियों को ढूंढते रहे। ज्ञात हो कि कल निगम ने सामग्री वितरण का पूर्व अभ्यास करा दिया था, उसके बावजूद भी कई मतदानकर्मियों को अपनी टेबल नहीं मिली। जिला प्रशासन ने मुख्य दरवाजों से लेकर हर गेट पर माइक्रो ऑब्जर्वर व दलों की बैठक व्यवस्था का चार्ट चस्पा कर रखा था, जो सहायक साबित हुआ।
आम के पने और छाछ की तरीफ
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आम का पना और छाछ की व्यवस्था की गई थी, जिसकी मतदान दल तारीफ करते नजर आए। पूरे परिसर को 400 से अधिक पंखे और ढाई सौ कूलरों ने तपन से बचाए रखा।
95 सामग्री के लिफाफों की जांच
इस्तेमाल आने वाली 95 तरह की सामग्री का वितरण के बाद उनका मिलान टेबलों से किया गया। चार तरह के रजिस्टर, लिफाफों के पैकेट, चिपटी, मोमबत्ती, सुतली, तेल हटाने के कपड़े, पोस्टर, बैनर, रबर सहित छोटी-छोटी सामग्रियों का वितरण किया गया। निगम ने 2677 मतदान केंद्रों के हिसाब से पैकिंग पैकेट बांटे।
9 रंगों में दिखी विधानसभा
विधानसभा चुनाव की सफलता के बाद जिला प्रशासन है इस बार भी नौ विधानसभा को कलर कोडिंग के हिसाब से वितरण करने वाले कर्मचारी जहां नौ रंगो के जैकेट पहने हुए नजर आ रहे थे, वहीं अलग-अलग रंगों के हिसाब से विधानसभा को भी सजाया गया। विधानसभा एक ग्रे कलर, 2 नीला, 3 हरा, 4 ऑरेंज कलर कोड था तो 5 नंबर विधानसभा को नारंगी कलर दिया गया। देपालपुर पिंक, राऊ पर्पल, महू लाल तो सांवेर विधानसभा को पीला कलर कोड दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved