नई दिल्ली: कमोडिटी मार्केट में कीमती मेटल्स के दाम पर तेजी का असर दिख रहा है. ग्लोबल बाजार (global market) में जहां गोल्ड और सिल्वर के रेट चढ़ रहे हैं वहीं रिटेल सर्राफा बाजार (retail bullion market) में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सोना और चांदी के दाम आज फिर बढ़त के साथ हरे निशान के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. लिहाजा अगर आप आज रक्षाबंधन के मौके पर अपनी लाडली बहन के लिए सोने की ज्वैलरी या सोने का सिक्का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा खर्च करना होगा.
एमसीएक्स (MCX) पर सोने (Gold) के दाम (Price) आज 59348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. इसके रेट में 70 रुपये या 0.12 फीसदी की ऊंचाई है. नीचे के दाम देखें तो सोना आज 59282 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक गया था और ऊपर में इसके रेट 59336 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे थे. सोने के ये रेट इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.
चांदी (Silver) के रेट आज जोरदार गिरावट (decline) के साथ दिख रहे हैं. 76320 रुपये प्रति किलो के रेट पर चांदी आज 270 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. इसमें कुल 0.35 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं. चांदी के नीचे के लेवल देखें तो आज ये 76136 रुपये तक गई थी. इसके रेट में ऊपर की तरफ 76170 रुपये तक के लेवल देखे गए थे.
देश के रिटेल बाजार के मुताबिक सोने और चांदी के दाम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved