img-fluid

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में जोरदार उछाल, बहन के लिए खरीदनी है ज्वैलरी तो करना होगा ज्यादा खर्च

August 30, 2023

नई दिल्ली: कमोडिटी मार्केट में कीमती मेटल्स के दाम पर तेजी का असर दिख रहा है. ग्लोबल बाजार (global market) में जहां गोल्ड और सिल्वर के रेट चढ़ रहे हैं वहीं रिटेल सर्राफा बाजार (retail bullion market) में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सोना और चांदी के दाम आज फिर बढ़त के साथ हरे निशान के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. लिहाजा अगर आप आज रक्षाबंधन के मौके पर अपनी लाडली बहन के लिए सोने की ज्वैलरी या सोने का सिक्का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा खर्च करना होगा.

एमसीएक्स (MCX) पर सोने (Gold) के दाम (Price) आज 59348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. इसके रेट में 70 रुपये या 0.12 फीसदी की ऊंचाई है. नीचे के दाम देखें तो सोना आज 59282 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक गया था और ऊपर में इसके रेट 59336 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे थे. सोने के ये रेट इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


चांदी (Silver) के रेट आज जोरदार गिरावट (decline) के साथ दिख रहे हैं. 76320 रुपये प्रति किलो के रेट पर चांदी आज 270 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. इसमें कुल 0.35 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं. चांदी के नीचे के लेवल देखें तो आज ये 76136 रुपये तक गई थी. इसके रेट में ऊपर की तरफ 76170 रुपये तक के लेवल देखे गए थे.

देश के रिटेल बाजार के मुताबिक सोने और चांदी के दाम

  • दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये की उछाल के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
  • मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये की उछाल के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
  • कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये की उछाल के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
  • चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की उछाल के साथ 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

Share:

वक्फ बोर्ड से वापस ली जाएंगी 123 संपत्तियां, केंद्र सरकार ने दिया नोटिस; दिल्ली की जामा मस्जिद भी शामिल

Wed Aug 30 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) के शहरी विकास मंत्रालय (ministry of urban development) ने वक्फ बोर्ड (waqf board) की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है, जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद (JAMA Masjid) भी शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved