इंदौर। पहली बार भाजपा ने 85 वार्डों में एक भी वार्ड में मुस्लिम समाज के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है, जबकि पिछली बार सभी मुस्लिम सीटों पर मुस्लिम कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया था। केवल एक टिकट बोहरा समाज की मारिया महूवाला को दिया गया है। पार्टी ने इस बार मुस्लिमों से जो दूरी बनाई, उसको लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।
किसी ने लिखा कि अब्दुल अब दरी बिछाने के लिए रह गया तो किसी ने लिखा कि भाजपा मुस्लिम मुक्त हो गई, वहीं एक कमेन्ट्स तो यह भी किया गया कि भाजपा ने सोचा होगा कि जो अपनी कौम के नहीं हुए वे हमारे क्या होंगे, शायद इसलिए टिकट नहीं दिया। एक व्यक्ति ने तो लिखा कि अग्रिपथ स्कीम का नजारा देखना हो तो वार्ड 38 और 39 में देखिए, जो लोग पार्टी को मजबूत करने में लगे थे उन्हें रिटायर्ड करके अंजान व्यक्ति को टिकट दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved