लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामले में (Lakhimpur Kheri case) केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) ने आखिरकार सरेंडर कर ही दिया। जहां आशीष मिश्रा से करीब 12 घंटे पूछताछ से अधिक समय तक पूछताछ की गई जहां से विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दिए किन्तु कुछ के जवाब नहीं दे पाए। एसआईटी ने कहा कि आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अब माना जा रहा है कि एसआईटी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेंगी। एसआईटी आशीष मिश्रा को जल्द ही लखीमपुर जिला अदालत में पेश कर सकती है। आशीष के फोन को भी जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि शनिवार की सुबह 11 बजे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मोनू को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वह तय समय से पहले ही 10 बजकर 38 मिनट पर पिछले रास्ते से पुलिस लाइन पहुंच गए। उनके साथ दो वकील अवधेश सिंह और अवधेश दुबे भी क्राइम ब्रांच के दफ्तर में दाखिल हुए। इस दौरान देर रात तक आशीष मिश्र से पूछताछ चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विदित हो कि आरोपित आशीष मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 (दंगों से संबंधित), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 338 (किसी शख्स को चोट पहुंचाना जिससे उसकी जान को खतरा हो), 304-ए (लापरवाही से मौत), 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचना) के तहत केस दर्ज हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved