• img-fluid

    राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर विपक्ष की जोरदार तैयारी, ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक

  • June 15, 2022

    नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), बीजू जनता दल (BJD), आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं के शामिल होने की संभावना नहीं है.

    बंगाल की सीएम ने बुलाई बैठक
    बनर्जी ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले हफ्ते ‘विपक्षी को एक करने’ के मकसद से राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक के लिए 7 मुख्यमंत्रियों सहित 19 राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था. तीनों पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, टीआरएस, बीजद, आप और शिअद के नेता बैठक में शामिल नहीं होंगे. BJD के एक नेता ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि पार्टी को अभी तक उनके प्रमुख नवीन पटनायक से कोई निर्देश नहीं मिला है. वहीं, वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा भी देश में नहीं हैं.

    विपक्ष की बैठक में तमाम
    बैठक में अरविंद केजरीवाल (आप), नवीन पटनायक (बीजद), के. चंद्रशेखर राव (टीआरएस), एम के. स्टालिन (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), डी राजा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी), शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), लालू प्रसाद (राष्ट्रीय जनता दल), जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी (जनता दल (सेक्युलर)), फारूक अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), सुखबीर सिंह बादल (शिअद), पवन चामलिंग (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) और के. एम. कादर मोहिदीन (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) को आमंत्रित किया गया है.


    इन पार्टियों को नहीं किया गया शामिल
    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) जैसे कुछ दलों को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है. यह बैठक 15 जून को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हो रही है. बैठक से एक दिन पहले, बनर्जी तथा वामपंथी पार्टी के नेताओं ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें शीर्ष संवैधानिक पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने के वास्ते मनाने की कोशिश की.

    इन दलों का अहम रोल
    सत्तारूढ़ राजग के पास निर्वाचक मंडल के लगभग आधे वोट हैं. यदि उसे बीजद, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) जैसे दलों का समर्थन मिल जाता है तो उसके उम्मीदवार के राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सकती है.

    Share:

    क्या ये आंखों का धोखा है, ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में भी दिखी फैन्स को शाहरुख की झलक, क्या कह रहे निर्माता

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली: शाहरुख के क्रेजी फैन्स सोशल मीडिया पर रुकने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने अभी तक अपनी किसी आधिकारिक घोषणा में नहीं कहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा हैं. लेकिन पहले फिल्म के टीजर और अब ट्रेलर में फैन्स ने शाहरुख को देखने-पहचानने का दावा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved