गुना। नगर पालिका परिषद राघौगढ-विजयपुर आम निर्वाचन निर्वाचन 2022 हेतु 20 जनवरी 2023 को मतदान प्रकिया संपन्न होना है । इस दौरान परिषद के कुल 24 वार्डों के पार्षद पद हेतु कुल 63 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान प्रकिया संपन्न होगी । नगर पालिका परिषद राघौगढ-विजयपुर के आम निर्वाचन के मतदान हेतु बनाये गये कुल 63 मतदान केंद्रों में से 15 मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं 48 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेणी के हैं । नगर पालिका परिषद राघौगढ-विजयपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस बल/होमगार्ड/विशेष पुलिस अधिकारी (वनरक्षक, कोटवार) सहित करीबन 650 अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।
नगर पालिका परिषद राघौगढ-विजयपुर के वार्ड पार्षद निर्वाचन प्रकिया को शांतिपूर्ण एवं निर्वाद रूप से संपन्न कराए जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा मतदान दिवस को परिषद के समस्त वार्डों के मतदान केंद्रों पर एवं क्षेत्र के महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस के पुख्ता इंतजामात किये गये है । परिषद के सभी 63 मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त अलग-अलग मोबाइल पार्टियां लगाईं गईं हैं । प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्रों पर कम से कम दो-दो वर्दीधारी जवान व दो-दो विशेष पुलिस अधिकारी तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस के तीन-तीन सशस्त्र जवान व एक-एक होमगार्ड जवानों को लगाया गया है । इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मोबाइल पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें 03 प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारी मोबाईल, 06 पुलिस राजपत्रित अधिकारी मोबाईल, 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 06 सेक्टर अधिकारी के अलावा 16 पुलिस मोबाईल पार्टियां लगाईं गईं हैं, जो अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्र व क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करती रहेंगी । इसके साथ ही नगरपालिका क्षेत्र के प्रमुख 08 स्थानों 1-पाटई मंदिर रामनगर रोड, 2-जंगल केंप आरोन रोड, 3-भरसूला, 4-साडा कॉलोनी, 5-रूठियाई-पालिका बाजार रोड, 6-भदौडी तिराहा, 7-डोंगर-भमावद रोड एवं 8-विजयपुर-बालाभेंट रोड पर पुलिस नाकाबंदी पॉइंन्ट बनाये गये है, जहां पर नगर पालिका क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों, बाहरी लोगों, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जावेगी । इसके साथ ही थाना राघौगढ, विजयपुर व चौकी रूठियाई पर करीब 150 पुलिस बल व विशेष पुलिस अधिकारी रजिर्व के रूप में रखे गये है, जिन्हें आवश्यकता अनुसार उपयोग में लाया जावेगा ।
फोटो-1.2