img-fluid

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत; सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी 23000 के पार पहुंचा

  • March 20, 2025

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी तेजी देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ओपन होने के साथ ही 550 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी और महज 15 मिनट के कारोबार के बाद ही 76,000 के पार निकल गया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी ग्रीन जोन में खुला और शुरुआती कारोबार में ही 150 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. इस बीच Zomato से लेकर Infosys तक के शेयर बढ़त के साथ ओपन हुए.

    Sensex फिर 76000 के पार
    शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत होने पर BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,449.05 की तुलना में उछलकर 75,917.11 के लेवल पर खुला. इसके बाद ये 75,927 के स्तर तक गया. वहीं 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स एक बार फिर 76000 के पार निकल गया और 553 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया.


    वहीं NSE Nifty ने भी ओपन होने के साथ ही रफ्तार पकड़ ली. एनएसई का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,907.60 की तुलना में उछलकर खुला और खुलते ही 23,000 का स्तर पार कर गया. इसके बाद ये 150 अंक की उछाल के साथ 23,063 पर कारोबार करता नजर आया.

    खुलते ही इन 10 शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
    लार्जकैप कंपनियों में शामिल शेयरों की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक Zomato Share (2.50%), Infosys Share (2.49%), TCS Share (1.99%), HCL Tech Share (1.90%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कंपनियों पर गौर करें, तो इसमें शामिल Zeel Share (5.64%), Thermax Share (4.48%), IGL Share (3.68%), KPI Tech Share (3.60%) Bharat Forge Share (3.22%) और RVNL Share (2.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.

    बाजार में तेजी की बाद भी लुढ़के ये शेयर
    Share Market में तेजी के बावजूद कई बड़ी कंपनियों के शेयर खुलने के साथ ही बुरी तरह टूट गए. इनमें लार्जकैप कंपनियों में Bajaj Finance Share 1.50% टूटा, तो वहीं Tata Steel Share 1.10% तक फिसल गया. मिडकैप में सबसे बड़ी गिरावट फिनटेक फर्म Paytm Share में आई और ये करीब 5% फिसल गया. इसके अलावा CG Power Share 1.65% गिरकर कारोबार कर रहा था. स्मॉलकैप कंपनियों में KEI Share 9.43% तो HBL Engine Share 4% फिसलकर कारोबार कर रहा था.

    बीते कारोबारी दिन ऐसा था हाल
    बीते कारोबारी दिन बुधवार की बात करें, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 75,301.26 के लेवल से उछलकर 75,473.17 के स्तर पर ओपन हुआ था. दिनभर के कारोबार के दौरान ये 75,568.38 के दिन के हाई लेवल तक गया था. हालांकि, मार्केट में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 147.79 अंकों की तेजी लेकर 75,449.05 पर क्लोज हुआ था.

    NSE Nifty भी 22,874.95 के स्तार पर ओपन हुआ था और ये 22,807 के लेवल पर पहुंचा था. बुधवार को मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 73 अंक की बढ़त लेकर 22,907 के लेवल पर बंद हुआ था.

    Share:

    ग्रोक ऐप के गाली देने पर सख्‍त हुई सरकार, जांच की शुरू, एलन मस्क की कंपनी X से मांगा जवाब

    Thu Mar 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक (AI Chatbot Grok) की गालियों भरी जुबान अब सरकार (Government) की नजरों में आ गई है। हिंदी में अपशब्दों (abusive words) का इस्तेमाल करने वाले ग्रोक के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और एलन मस्क (Elon […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved