• img-fluid

    Share Market: बाजार में जोरदार उछाल, 403 अंक बढ़कर 56 हजार के करीब बंद हुआ सेंसेक्स

    August 24, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 403.19 अंकों (0.73 फीसदी) की तेजी के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंकों (0.78 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आया। 2067 शेयरों में तेजी आई, 969 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    आज शेयर बाजार में स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी केमप्लास्ट सनमार और फाइनेंस कंपनी एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयर डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर केमप्लास्ट सनमार का शेयर 541 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 525 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर इसकी शुरुआत 550 रुपये पर हुई। वहीं एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई पर 353 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 329.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। एनइसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 333 रुपये पर हुई।


    एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट इकोरैप के अनुमान के अनुसार देश की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में 18.5 फीसदी रहेगी। यह आरबीआई के अप्रैल-जून तिमाही के 21.4 फीसदी की वृद्धि दर के अनुमान से कम है। रिपोर्ट में ‘नाउकास्टिंग मॉडल’ के अनुसार पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 18.5 फीसदी रहने का अनुमान है। ऊंची वृद्धि दर की वजह पिछले साल का निचला आधार प्रभाव है।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस,  बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

    Share:

    सिद्धू के करीबी मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के घर जुटे 23 विधायक, कहा- कैप्टन का नेतृत्व मंजूर नहीं

    Tue Aug 24 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने के बाद माना जा रहा था कि सभी विवाद शांत हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved