img-fluid

MP में 15 अप्रैल तक नहीं सताएगी तेज गर्मी

April 08, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) में 15 अप्रैल (15 April) तक तेज गर्मी से राहत रहने वाली है। ऐसा राजस्थान में चक्रवात की वजह से होगा। मौसम विभाग के मुताबिक कई शहरों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। भोपाल, इंदौर और उज्जैन (BHOPAL, INDORE, UJJAIN) में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को खंडवा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी हुई।


अप्रैल में तापमान कम

अप्रैल में मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 36-37 डिग्री के आसपास ही चल रहा है। वहीं पिछले साल अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में मौसम का मिजाज बदला है। इन शहरों में भी तापमान 37 डिग्री के आसपास ही है। वहीं रात का तापमान भी कम है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रात का तापमान 20-21 डिग्री के आसपास ही है।

गर्मी का असर क्यों ज्यादा नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल राजस्थान में चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं। हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से 2-3 दिन मौसम बदला हुआ रहेगा। तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा।

 

Share:

खाद्य वस्तुओं में नरमी से 6 फीसदी के नीचे आ सकती है खुदरा महंगाई, कच्चा तेल बढ़ा सकता है सिरदर्द

Sat Apr 8 , 2023
नई दिल्ली। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटने से मार्च, 2023 में खुदरा महंगाई 6 फीसदी से कम रह सकती है। खुदरा कीमतों पर आधारित (CPI) महंगाई पिछले दो महीने से लगातार आरबीआई के 6 फीसदी से संतोषजनक दायरे से ऊपर रही है। रॉयटर्स की ओर कराए गए सर्वे में अर्थशास्त्रियों ने कहा, खुदरा महंगाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved