• img-fluid

    शेयर बाजार में मजबूत बढ़त; सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के पार

  • August 09, 2024

    नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों (Positive global cues) के बाद घरेलू शेयर बाजार ( stock market) में शानदार बढ़त दिखी। सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1,000 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी (Nifty) 24,350 के स्तर से ऊपर पहुंच गया।


    अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं को कम कर दिया। इसके बाद वैश्विक स्तर पर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450.15 लाख करोड़ रुपये हो गया।
    सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही और टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस और टीसीएस में 2.5 प्रतिशत तक की तेजी रही।

    हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त के साथ खुले। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1098.02 अंकों की बढ़त के साथ 79,984.24 अंकों पर खुला। तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 269.85 अंकों की उछाल के साथ 24,386.85 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स की 30 में से सभी 30 कंपनियों के शेयर तगड़ी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

    बताते चलें कि इससे पहले, गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को आरबीआई एमपीसी की मीटिंग के नतीजे आने के बाद बाजार में तीव्र गिरावट आई जो अंत तक जारी रही। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंकों की गिरावट के साथ 78,886.22 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 180.50 अंकों \की गिरावट के साथ 24,117.00 अंकों पर बंद हुआ।

    गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि बाकी की 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे। गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था जबकि एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 3.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इनके अलावा सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर लगभग पूरी तरह से फ्लैट रहे और हरे निशान में बंद हुए।

    Share:

    MP: उज्जैन में रोटी खाने से दो गायों की मौत के बाद बवाल, हिन्दू संगठनों ने लगाया जहर देने का आरोप

    Fri Aug 9 , 2024
    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बुधवार देर शाम भारी बवाल मच गया। दरअसल, रोटी खाने (eat bread) से अचानक दो गायों (Two cows) की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं एक गाय की हालत काफी बिगड़ गई। हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) ने आरोप लगाया है कि गायों को रोटी में जहर मिलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved