• img-fluid

    भारती हेक्साकॉम के शेयरों की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, निवेशकों ने पहले ही दिन कमाए 60000 रुपये!

  • April 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) की दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Subsidiary Company Bharti Hexacom) के शेयरों की शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग हुई. लिस्ट होने के साथ ही इसके आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने वाले निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. दरअसल, कंपनी के इश्यू प्राइस की तुलना में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Bharti Hexacom Share 32 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।

    गिरते बाजार में भी जबर्दस्त लिस्टिंग
    शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री लेने वाली भारती हेक्साकॉम के शेयर बीएसई पर 32.4 फीसदी के प्रीमियम पर 755.20 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 755 रुपये पर हुई है. खास बात ये है कि एयरटेल की इस कंपनी की ये जोरदार लिस्टिंग ऐसे समय में हुई है, जबकि शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. गिरते हुए बाजार में भी इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पहले ही दिन तोहफा दिया है।


    4275 करोड़ रुपये था IPO का साइज
    आईपीओ मार्केट के बीते एक साल की अवधि में Bharti Hexacom IPO साइज में सबसे बड़ा है. इसके जरिए कंपनी ने बाजार से 4,275 करोड़ रुपये जुटाए. इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे 30 गुना तक सब्सक्राइब्ड किया गया था. QII कैटेगरी में इसे 48.57%, NII कैटेगरी में 10.52% और रिटेल कैटेगरी में ये आईपीओ 2.83% सब्सक्राइब्ड किया गया था. भारती हेक्साकॉम ने अपने एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 1924 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके एंकर निवेशकों में Capital Group, Fidelity, Blackrock और ADIA जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

    इतना था आईपीओ का प्राइस बैंड
    पहले से ही भारती हेक्साकॉम के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी और मार्केट एक्सपर्ट्स BSE-NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 10-12 फीसदी या 640 रुपये आस-पास होने का अनुमान जाहिर कर रहे थे, लेकिन लिस्टिंग डे पर इसने मार्केट में बेहतरीन एंट्री मारी है. गौरतलब है कि बीते 3 अप्रैल को Bharti Hexacom IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 5 अप्रैल तक इसमें पैसे लगाए गए थे. कंपनी ने इसके जरिए 7.5 करोड़ शेयरों की पेशकश की थी और इनका प्राइस बैंड 542-570 रुपये तय किया गया था।

    निवेशकों ने ऐसे कमाए 60000 रुपये
    भारती हेक्साकॉम आईपीओ के तहत लॉट साइज 26 शेयरों का था और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके एक लॉट के लिए रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स न्‍यूनतम ₹14,820 का निवेश करना पड़ा था. वहीं हाई नेटवर्थ वाले इन्‍वेस्‍टर्स को 14 लॉट खरीदना अनिवार्य था, यानी उनके लिए इसमें मिनिमम 2,07,480 रुपये का इन्वेस्टमेंट तय किया गया था. एक निवेशकों अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता था और ऐसे में उसके द्वारा किया गया अधिकतम निवेश 1,92660 रुपये होता है. वहीं लिस्टिंग प्राइस के हिसाब से देखें तो 32 फीसदी प्रीमियम के साथ निवेश की रकम पहले ही दिन 2,56,237 रुपये हो गई. यानी सीधे उनस इन्वेस्टर को 63,577 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    Share:

    30,000 करोड़ रुपये के सरकारी बांड नीलाम कर रही मोदी सरकार, वित्त मंत्रालय ने की घोषणा

    Fri Apr 12 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। मोदी सरकार (Modi government) आज 30,000 करोड़ रुपये (worth Rs 30,000 crore) के सरकारी बांड नीलाम (Government bond auction) कर रही है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को तीन अलग-अलग श्रेणियों में 30,000 करोड़ रुपये (worth Rs 30,000 crore) के सरकारी बांड की बिक्री की घोषणा की। इसे 12 अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved