• img-fluid

    Share Market : विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार

  • July 23, 2021

    नई दिल्ली। आज विदेशी बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त यानी 0.26 फीसदी ऊपर 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 32.00 अंकों की बढ़त के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    गुरुवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.36 फीसदी की मजबूती आई। S&P 500 में 0.20 फीसदी की तेजी रही। फ्रांस का सीएसी 0.27 फीसदी ऊपर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.68 फीसदी की गिरावट आई।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, विप्रो, एसबीआई लाइफ और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ढ़त वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, ग्रासिम, अडाणी पोर्ट्स, एल एंड टी और यूपीएल के शेयर शामिल हैं।

    सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो ऑटो और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें बैंक, मेटल, आईटी, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, पीएसयू पैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 101.62 अंक (0.19 फीसदी) ऊपर 52938.83 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 37.40 अंकों (0.24 फीसदी) की बढ़त साथ 15861.40 के स्तर पर खुला था।

    Share:

    आंध्र प्रदेश बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट, जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

    Fri Jul 23 , 2021
    आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) आज शाम 4 बजे इंटरमीडिएट सेकंड ईयर या कक्षा 12 परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित करेगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – results.cgg.gov.in, bieap.gov.in, examresults.net, examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in और bie.ap.gov पर उपलब्ध होगा।   बोर्ड ने नियमित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित नहीं की, क्योंकि आंध्र प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दबाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved