• img-fluid

    तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए

  • December 04, 2024

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। सुबह आए इन झटकों से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।

    क्यों आता है भूकंप?
    पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।


    जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?
    भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

    कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?
    भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।
    कितनी तबाही लाता है भूकंप?

    रिक्टर स्केल असर
    0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
    2 से 2.9 हल्का कंपन
    3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर
    4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।
    5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है।
    6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
    7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
    8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं। सुनामी का खतरा।
    9 और उससे ज्यादा पूरी तबाही, कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी।

    Share:

    जमीन में दफन था करोड़ों साल पुराना 'दैत्य', खुदाई में आया सामने तो उड़े होश

    Wed Dec 4 , 2024
    डेस्क: जमीन (Land) के अंदर कई ऐसे अनसुलझे राज दफन हैं, जिनके बारे में आए दिन खुलासे होते रहते हैं. ऐसी ही एक बड़ी खोज स्पेन (Spain) में उस दौरान हुई, जब मैड्रिड-लेवांटे हाई-स्पीड रेल नेटवर्क (Madrid–Levante High-Speed Rail Network) के लिए पटरियां बिछाई जा रही थीं. इसके लिए जमीन की खुदाई भी हो रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved