• img-fluid

    फिलीपींस में महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

  • March 07, 2023


    दावाओ डी ओरो । दक्षिणी फिलीपींस में (In South Philippines) रिक्टर स्केल पर (On the Richter Scale) 6 तीव्रता के (Measuring 6) भूकंप के तेज झटके (Strong Earthquake) महसूस किए गए (Were Felt) । भूकंप के बाद अधिकारियों ने आफ्टरशॉक्स को लेकर चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 2 बजे आए इस भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर दावाओ डी ओरो के पहाड़ी प्रांत में मारगुसन नगरपालिका से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था।


    इससे पहले 16 फरवरी को मसबाते क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसमें किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई थी। मंगलवार को आए भूकंप में अभी किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि ग्रामीण इलाकों की भी जांच की जा रही है। लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। बता दें कि फिलीपींस पैसिफिक में मौजूद रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। ये जगह भूकंप के हिसाब से काफी संवेदनशील मानी जाती है।

    तुर्की और सीरिया में अब से ठीक एक महीने पहले आए भूकंप में 47 हजार से अधिक मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह भूंकप तुर्की और सीरिया में आए सबसे बड़े भूकंप में से एक था। भूकंप के बाद दुनियाभर के देश तुर्की और सीरिया की मदद के लिए सामने आए थे। भारत ने भी दोनों देशों की मदद से लिए एनडीआरएफ समेत पैरामेडिकल फोर्स भेजी थी। ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने राहत सामग्री भी इन देशों में भेजी थी। भारत के इस अभियान की कई देशों ने तारीफ की थी।

    Share:

    होली पर अलग मूड में नजर आई भारतीय टीम, जमकर उड़ाया गुलाल, देखें वीडियो

    Tue Mar 7 , 2023
    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को गजब की होली (Holi 2023) खेली. भारतीय टीम (Indian team) होली के मौके पर एक अलग ही मूड में नजर आई. टीम बस में रोहित ने जमकर गुलाल उड़ाया. उन्होंने विराट कोहली पर रंग फेंके. कोहली भी रंगों के इस त्योहार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved