• img-fluid

    अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन के अंदर और बाहर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

  • July 28, 2022


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को ‘राष्ट्रपत्नी’ (‘National Wife’) संबोधित करने के (To Address) बयान पर (On the Statement) भाजपा (BJP) ने सदन के अंदर और बाहर (Inside and Outside the House) जोरदार प्रदर्शन किया (Strong Demonstration) ।


    लोकसभा के अंदर जोरदार आवाज उठाने का जिम्मा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिया तो सदन के बाहर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा सांसदों के साथ प्रदर्शन कर सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की । निर्मला सीतारमण हाल ही में कोविड-19 से रिकवर होकर आई हैं और गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर संसद भवन परिसर में भाजपा के महिला सांसदों सहित अन्य सांसदों के साथ मोर्चा संभालते हुए अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा।

    देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा आपत्तिजनक बयान पर राजनीति तेज हो गई है। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है और माफी की मांग कर रही है। गुरुवार को इस मामले में लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला, वहीं सोनिया गांधी को लेकर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा सोनिया गांधी ने भाजपा सांसदों से धमकी भरे लहजे में बात की। उन्होंने कहा सदन में जब बीजेपी सांसद रमा देवा से सोनिया गांधी की बात हो रही थी तो उस समय हमारी एक और सांसद वहां पहुंच गईं और पूछा कि क्या हो गया? तो उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने धमकी भरे लहजे में उन्हें कहा- आई डॉन्ट वान्ट टू टॉक टू यू।

    दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदन में सोनिया गांधी बीजेपी नेता रमा देवी से बात कर रही थी, उस दौरान उनके साथ बिट्टू और गौरव गोगोई भी थे। सोनिया गांधी ने रमा देवी से कहा कि आखिर मेरा नाम इसमें क्यों लिया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी वहां पहुंची और कहा कि ‘मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं। मैने आपका नाम लिया था। इसपर सोनिया गांधी ने सख्त लहजे में कहा कि आप मुझसे बात मत कीजिए..। इतने में वहां भाजपा और कांग्रेस के और भी सांसद आ गए और नारेबाजी होने लगी।

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह सिर्फ एक गलती थी। अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा। वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। मैं सजा भुगतने को तैयार हूं, लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?”

    दरअसल सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ को लेकर हो रहे कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के दौरान एक निजी चैनल से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग किया था। इसको लेकर लोकसभा में भाजपा सांसदों ने “सोनिया गांधी, माफी मांगें” के नारे लगाए। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया, “सोनिया गांधी जी, आपने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक महिला के अपमान को मंजूरी दी।”

     

    कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “आज हमने लोकसभा के अंदर अपनी नेता सोनिया गांधी के प्रति बेहद शर्मनाक व्यवहार देखा। उनके खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए, लेकिन निडर नेता होने के नाते सोनिया गांधी महिला सांसदों के पास गईं, लेकिन बीजेपी सांसदों ने उनके साथ बेहद खराब व्यवहार किया।” कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी पहले ही अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं। सरकार के पास संसद में कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे उनके बयान को मुद्दा बना रहे हैं। उन्हें (अधीर को) संसद में बोलने का भी मौका नहीं मिला।”

    Share:

    Tecno ने भारत में लॉन्‍च किया नया बजट फोन, कम कीमत मिलेंगे ये धुआंधार फीचर्स

    Thu Jul 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Tecno Spark 9T को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन को 10 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Tecno Spark 9T में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved