बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मजबूत रक्षा पंक्ति लगातार मैच जीतने के हमारे अवसरों की कुंजी होगी।
भारतीय टीम के लिए 133 मैच खेल चुके सुरेंद्र ने कहा,”अब जब हमने अपने खेल को एक उच्च स्तर पर उठाया है, तो हम इस साल बड़े टूर्नामेंटों में अपने देश के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक और तैयार हैं। मुझे लगता है कि एक मजबूत रक्षा पंक्ति लगातार मैच जीतने के हमारे अवसरों की कुंजी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों को आसानी से गोल नहीं मिलते हैं, यह हमारे फॉरवर्ड को उन पर दबाव बनाने और हमारे लिए अधिक संभावनाएं बनाने में मदद करेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम बहुत भाग्यशाली रही है, जिसे कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय मे भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर (साई) में प्रशिक्षण करने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा,”यह हम सभी के लिए एक कठिन समय है और इसलिए हम हॉकी इंडिया और साई के बहुत आभारी हैं,जिन्होंने इस कठिन समय में हमें प्रशिक्षण के लिए एक सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया। पिछले एक साल में साई कैंपस में लगातार हमारा खेल बेहतर होता गया।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved