img-fluid

एंबुलेंस व बाइक में जोरदार टक्कर, घायलों को मंत्री सारंग व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

May 18, 2022

संतनगर। उपनगर के पास मेन रोड पर मंगलवार की रात 19 दिन के नवजात शिशु को ले जा रही एम्बुलेंस एवं बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक जहा गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग एवं क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवा कर तत्काल घायलों की मदद करना शुरू कर दी दोनों ही अलग अलग सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।



प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों व डॉ. डीके खेमचंदानी एवं उनकी धर्म पत्नी डॉ. पूनम के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। रामेश्वर शर्मा ने चिरायु अस्पताल के, डॉक्टर गोयनका को फोन कर उनके सहयोग से दूसरी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर नवजात शिशु एवं उनके परिजनों को भी अस्पताल भेजा गया.दुर्घटना स्थल पर पहले पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रशासन एवं स्थानीय डॉक्टर से संपर्क कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मंत्री विश्वास सारंग ने तत्काल संबंधितो को बेहतर उपचार के निर्देश दिए । बाइक और मारुति ओमनी एम्बुलेंस की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही वाहन चकना चूर हो गए।

भीषण टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और मारुति ओमनी एम्बुलेंस की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्?त हो गए। सूचना मिलने के बाद बैरागढ और कोहेफिजा थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। बाइक सवार मोहनलाल खाती को भी एंबुलेंस से चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की एंबुलेंस से घायल बच्चे को भी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति अब ठीक है। उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद बैरागढ़ से लालघाटी के बीच सड़क पर लंबा जाम लग गया था। दोनों थानों की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जाम को समाप्त कराया।

Share:

सिस्टम की खामी की वजह से पंजीयन सत्यापित नहीं करा रहे डॉक्टर

Wed May 18 , 2022
भोपाल। प्रदेश के 22 हजार से ज्यादा डाक्टरों ने सिस्टम की खामी की वजह से मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में अपने पंजीयन का दोबारा सत्यापन नहीं कराया है। इसकी वजह कई डाक्टरों का एमबीबीएस के आधार पर पंजीकृत होना है। जबकि कई ने एमडी-एमएस और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स भी कर लिया है और वे इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved