img-fluid

IPL को टक्कर देने वाले श्रीलंका के टूर्नामेंट को तगड़ा झटका, क्रिस गेल, मलिंगा समेत कई दिग्गजों का खेलने से इनकार

November 19, 2020

टी20 क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शामिल क्रिस गेल (Chris Gayle) और लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट पहली लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) से हट गए हैं. इससे शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है. गेल और प्लंकेट के हटने की पुष्टि उनकी फ्रेंचाइजी कैंडी टस्कर्स ने की है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मलिंगा ने तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने का हवाला दिया है.

हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि क्रिस गेल इस साल एलपीएल टी20 में नहीं खेलेंगे. हमें यह घोषणा करते हुए भी दुख हो रहा है कि लियाम प्लंकेट भी इस साल एलपीएल टी20 में नहीं खेलेंगे. श्रीलंका के टी20 कप्तान मलिंगा को गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करनी थी. मलिंगा ने कहा कि उन्होंने मार्च से कोई ट्रेनिंग नहीं की है और बिना किसी अभ्यास के शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए मुश्किल होगा. निजी कारणों से हाल में यूएई में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग से हटने वाले मलिंगा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,

इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के बाद से मैंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है और मैंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं की है. पिछले महीने जब ड्रॉफ्ट हुआ था तो मैंने सोचा था कि एलपीएल से पहले तीन हफ्ते की ट्रेनिंग का समय मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम इस हफ्ते हंबनटोटा आए थे और उन्होंने हमें तीन दिन तक पृथकवास में रहने को कहा. एक गेंदबाज के लिए बिना ट्रेनिंग के शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में खेलना आसान नहीं होता. एलपीएल में लगातार दिनों में मैच होने है. इसलिए मैंने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया. इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के सरफराज अहमद भी इस टी20 टूर्नामेंट से हट गए थे.

इस टूर्नामेंट को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसमें खिलाड़ियों का भुगतान और अनुबंध भी शामिल है. टस्कर्स की टीम में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, मुनाफ पटेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा के अलावा श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप शामिल हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा भी टूर्नामेंट से हट गए हैं. उन्हें जाफना स्टालियंस की ओर से खेलना था. उन्होंने फ्रेंचाइजी को पुष्टि की है कि वह नहीं खेलेंगे. इस बीच कोलंबो किंग्स फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स को कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा है. गिब्स कबीर अली की जगह लेंगे जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. रंगना हेराथ टीम के सहायक कोच होंगे. एलपीएल की शुरुआत 26 नवंबर को कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच हंबनटोटा में होने वाले मुकाबले से होगी. फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा.

Share:

नाकाम हो गई ट्रंप प्रशासन की चीन को 'आर्थिक सजा' देने की नीति! चीन में बढ़ रहा है अमेरिकी निवेश

Thu Nov 19 , 2020
चीन के खिलाफ अमेरिका का व्यापार युद्ध अपने मकसद को हासिल करने में अब तक नाकाम है। ये बात यहां जारी ताजा आंकड़ों से जाहिर होती है। इनका निष्कर्ष है कि चीन में असल में अमेरिकी निवेश बढ़ रहा है। कुल मिलाकर हाल के महीनों में चीन की अर्थव्यवस्था का बाकी दुनिया की अर्थव्यवस्था से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved