उज्जैन। उज्जैन की फल मंडी में अब हिमाचल और कश्मीर के सेब की एक साथ अच्छी आवक हो रही है। अच्छी आवक के बावजूद इस साल त्योहारों के कारण दामों में हल्की बढ़ोत्तरी भी बनी हुई है, जो नवरात्रि तक लगातार बनी रहेगी।
ये है रोज की आवक
शिमला सेब की हर दिन 8 से 9 गाड़ी और कश्मीर सेब की 3 से 4 गाड़ी फल मंडी में आ रही है। ये आवक 15 जुलाई के बाद से लगातार इसी तरह बनी हुई है। सेब के साथ ही बाजार में नाशपाती की आवक भी है। इसी के साथ बाजार में रतलाम-बदनावर से जामफल की आवक भी हो रही है। फल मंडी के व्यापारी दने बताया कि एक महीने बाद जामफल की आवक में भी तेजी आएगी। इस साल जामफल भी थोड़ी जल्दी बाजार में आ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved