• img-fluid

    नंगा किया, उल्टा लिटाकर बरसाई लाठियां… चीख-चीखकर मांगता रहा रहम की भीख

  • July 19, 2024

    झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू में बर्बरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 4-5 अज्ञात लोग एक युवक को नंगा कर बेहरमी से पीट रहे हैं. युवक की दर्द भरी चीख का भी बेरहम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा. आरोपी पहले उसके निचले हिस्से पर लाठियां मारते दिख रहे हैं, फिर उसके पैरों के तलवों पर दे दनानद लाठी बरसा रहे हैं.

    वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. अभी तक वीडियो में पिट रहा शख्स भी सामने नहीं आया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है. सोशल मीडिया पर वीभत्स वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. झुंझुनू एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लिया है. खुलासे के लिए साइबर टीम को भी लगाया गया है.


    2 मिनट 45 सैकंड के इस वीडियो में एक शख्स की नंगा कर उल्टा दिया गया है. उसके ऊपर एक युवक बैठा है जो उसे दबाए हुए हैं. एक दूसरा युवक लाठी से उस शख्स सके निचले हिस्से पर बहुत ही बेरहमी से लाठी मारता है. लाठी मारते-मारते युवक थक जाता है, फिर दूसरा युवक आता है और वही प्रक्रिया अपनाता है. इस बीच नीचे लेटा शख्स बुरी तरह चीखता चिल्लाता है. वह रहम की भीख मांगता है. इस बीच आरोपी कुछ सेकंड के लिए रुकते हैं. फिर एक युवक उस शख्स के पैर पकड़कर उसके तलवे ऊपर करता है.

    एक आरोपी उसके तलवों पर लाठियां मारता है. वह थक जाता है तो दूसरा आरोपी फिर से उसके तलवों पर लाठी मारता है. उसके बाद वीडियो कट जाती है. वायरल वीडियो को देख हर किसी का दिल दहल रहा है. वीडियो में हो रही आपसी बातचीत के बाद कयास कयास लगाया जा रहा है कि ये मामला शेखावाटी इलाके के चूरू या फिर झुंझुनूं का हो सकता है.

    हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां का है. वीडियो को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. झुंझुनू एसपी राजश्री वर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी स्थानों को ऐसी घटना के बारे में तुरंत जानकारी जुटाने को लेकर कहा है. एसपी ने बताया कि वीडियो कहां का है इसके बारे में जल्दी पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही साइबर टीम को भी इसके खुलासे के लिए लगा दिया गया है.

    Share:

    शनि-सूर्य के संयोग से बना षडाष्टक योग, इन चार जातकों को हो सकता है नुकसान

    Fri Jul 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic Astrology)के अनुसार सूर्य हर माह अपनी राशि (Amount)बदलते हैं। जिसे सूर्य संक्रांति (Solar Solstice)के नाम से जाना जाता है। सूर्यदेव आत्मा(Sun god soul) के कारक ग्रह कहे जाते हैं। 16 जुलाई को सूर्यदेव कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में सूर्यदेव 16 अगस्त तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved