• img-fluid

    हवाला से जुड़े ट्रेन में मिले रुपयों के तार

  • October 21, 2022

    • नरसिंहपुर स्टेशन में भी युवक से पकड़े गए थे 50 लाख

    जबलपुर । मुंबई-हावड़ा मेल से युवती के माध्यम से एक व्यापारी द्वारा भेजे जा रहे 30 लाख रुपए चोरी होने और जबलपुर से ही दो आरोपी पकड़े जाने के बाद अब मामले को हवाला से जोड़कर देखा जा रहा है। यह रकम करमचंद चौक निवासी जिस व्यापारी पंजू गोस्वामी की बताई जा रही है, उसका नाम एक पखवाड़ा पूर्व नरसिंहपुर स्टेशन पर पकड़ाए करीब 50 लाख रुपए के मामले में भी सामने आया था। नरसिंहपुर में जिस युवक से यह रकम पकड़ी गई थी, उसने पुलिस को पूरी रकम पंजू गोस्वामी की होना बताया था।


    मुंबई – हावड़ा मेल से गायब हुए 30 लाख रुपए भी पंजू गोस्वामी द्वारा ही युवती के माध्यम से मुंबई भेजे जा रहे थे। जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने घमापुर निवासी मनोज चौधरी को 50 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। पूछताछ में मनोज ने बताया था कि यह रकम वह पंजू के कहने पर मुंबई ले जा रहा था इस बार रकम ले जाने युवती का इस्तेमाल- बताया जाता है कि 14 अक्टूबर को मुंबई मेल से 30 लाख रुपए की रकम पंजू गोस्वामी की दुकान में काम करने वाली युवती रवीना कोरी के माध्यम से भेजी जा रही थी।

    Share:

    अतिक्रमण शाखा में चोरी की घटना को लेकर कमलेश अग्रवाल ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

    Fri Oct 21 , 2022
    चोरी में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर कराकर निलंबित करने की मांग जबलपुर। विगत दिनों नगर निगम प्रागंण के अंतर्गत अतिक्रमण शाखा में चोरी की घटना घटित हुई है, और इस घटना में नगर निगम की सम्पत्ति का भारी नुकशान हुआ है। इस संबंध में नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा संज्ञान लिया गया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved