अधिकारी अपनी मांगें ना माने जाने के विरोध में रहेंगे हड़ताल पर
इंदौर। प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों (RTO offices) में कल काम बंद रहेगा। इसका कारण विभाग (departments) के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का हड़ताल (strike) पर जाना है। मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन (Madhya Pradesh Transport Officers Organization) के आह्वान पर होने जा रही इस हड़ताल में अधिकारियों का कहना है कि वे लंबे समय से मूलभूत मांगें (demands) शासन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उन पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर हमने 3 अगस्त को भी ज्ञापन दिया था, जिस पर मांगों को 15 दिन में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं। इसे देखते हुए पिछले दिनों हुई बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से 18 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इसके बाद भी शासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो अनिश्चितकालिन हड़ताल की योजना बनाई जाएगी।
ये हैं प्रमुख मांगें
– अधिकारियों की वेतन विसंगती दूर करना
– केडर रिव्यू करना
– क्रमोन्नती व्यवस्था लागू करना
– दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति बंद करना
– जिला स्तर पर प्रवर्तन अमला देना
– बस दुर्घटना में आरटीओ को उत्तरदायी ना ठहराना
– दूसरे अन्य विभागीय कार्यों में आरटीओ को ना लगाना
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved