• img-fluid

    बेरूत में स्ट्राइक के बाद हर दिशा से धमकी, हमें नुकसान पहुंचाया तो…इजरायल की चेतावनी

  • August 01, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । इजरायल (Israel)ने साफ कर दिया है कि अगर उसपर कोई भी हमला (assault)हुआ, तो भारी कीमत चुकानी(कीमत चुकानी ) होगी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu)ने हिजबुल्ला नेता फुआद शुक्र की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि हमें नुकसान पहुंचाने वालों से हम बदला लेंगे। दक्षिण बेरूत में शुक्र की मौत हो गई थी। वहीं, ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हवाई हमले में हमास के शीर्ष कमांडर इस्माइल हनियेह भी मारा गया। इसके आरोप इजरायल पर लगाए जा रहे हैं।

    नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘इजरायल के नागरिकों, आने वाले दिन चुनौती भरे हैं। बेरूत में स्ट्राइक के बाद हर दिशा से धमकियां आ रही हैं। हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं और हम किसी भी धमकी के सामने एकजुट खड़े हैं। किसी भी क्षेत्र से हमारे खिलाफ आक्रमण हुआ, तो इजरायल उससे भारी कीमत वसूल करेगा।’


    उन्होंने कहा, ‘हमने नसरल्लाह के करीबी (हिजबुल्ला प्रमुख हसन) को मार दिया है, जो बच्चों के नरसंहार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार था।’ एक स्ट्राइक में 12 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके आरोप हिजबुल्ला पर लगाए गए थे। इजरायल के पीएम ने कहा, ‘हमने मोहसिन से हमारा बदला ले लिया है और जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, उससे हम बदला लेंगे। जो भी हमारे बच्चों को मारेगा, जो भी हमारे नागरिकों को मारे, जो भी हमारे देश को नुकसान पहुंचाएगा। उसकी कीमत उसका सर होगी।’

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध रोकने के दबाव को लेकर नेतन्याहू ने कहा, ‘अगर हमने उन आवाजों को सुना होता, तो हम हमास के नेताओं और हजारों आतंकवादियों को खत्म नहीं कर पाते। हम आतंकियों को इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म नहीं कर पाते…। हम ऐसे हालात तैयार नहीं कर पाते, जिनकी वजह से हम ऐसे समझौते के करीब आ गए हैं जो हमारे सभी कैदियों की रिहाई और युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करता है।’

    हालांकि, इस दौरान उन्होंने हनियेह की मौत का जिक्र नहीं किया। बुधवार को ही हमास और ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने हनियेह की मौत की घोषणा की थी।

    Share:

    पूजा खेडकर की बर्खास्तगी के बाद सरकार सख्‍त, विकलांगता प्रमाणपत्र के नियमों में बदलाव

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। नखरेबाज आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर(IAS officer Pooja Khedkar) की बर्खास्तगी के साथ ही केंद्र सरकार (Central government)ने विकलांगता प्रमाण पत्र जारी(Disability Certificate Issued) करने के नियमों को सख्त बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम (RPwD अधिनियम) 2016 के नियमों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved