• img-fluid

    RTO में हड़ताल खत्म, लाइसेंस के आवेदकों को नहीं आने देंगे परेशानी

  • April 09, 2021

     

    दो दिन से बड़ी संख्या में लर्निंग और पक्के लाइसेंस अटके, अब एडजस्ट करेंगे
    इन्दौर। प्रदेशभर के आरटीओ (RTO) में चल रही हड़ताल (Strike) कल शाम परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। इन दो दिनों में बड़ी संख्या में लर्निंग लाइसेंस ( Learning License) और पक्के लाइसेंस पेंडिंग हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन आवेदकों को टाइम स्लाट (Time Slot) के आधार पर आरटीओ (RTO) बुलाया गया है।


    मध्यप्रदेश तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ परिवहन विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम यादव (Shyam Yadav) ने बताया कि मंत्री राजपूत चंूकि अभी कोरोना पॉजिटिव होकर अपना इलाज करा रहे हैं, इसलिए उन्होंने मुझसे फोन पर बात कर परिवहन विभाग के एसीएस को लिपिक संवर्ग से परिवहन उपनिरीक्षक पद की परीक्षा एवं पुलिस विभाग ( Police Department) की तरह परवहन लिपिक को वर्दी की मांग पूरी करने के निर्देश देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और अधकारियों की जो मांगें हैं, उसे जल्दी पूरा किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद कल शाम ही हमने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। आज से आरटीओ कार्यालय चालू हैं और सबसे ज्यादा भीड़ लर्निंग लाइसेंस और पक्के ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आई है, क्योंकि पिछले दो दिनों मे ंकई लोंगों ने ऑनलाइन अपाइन्मेंट (Online Appointment) ले रखे थे और कार्यालय बंद होने के कारण वे लर्निंग लाइसेंस टेस्ट नहीं दे सके और न ही ट्रायल हो सकी। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने कहा कि ऐसे आवेदकों को अब टाइम स्लाट के हिसाब से एडजस्ट किया जाएगा। आज जो भी आवेदक आ रहे हैं, उनके टाइम स्लॉट के हिसाब से परीक्षा ली जाएगी और लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं जो लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पाए थे, उन्हें भी स्मार्ट चिपकंपनी (Smart Chippani) से जल्द प्रिंट करेन को कहा गया है ताकि उसका वितरण हो सके।

    Share:

    Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘वैक्सीन की कमी समस्या है, उत्सव नहीं’

    Fri Apr 9 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने कोरोना के रोकथाम की दिशा में टीकाकरण की तैयारी पर सवाल (Questions on preparation for vaccination) उठाने के बाद अब टीकों को कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved