• img-fluid

    सेकंड डोज नहीं लगवाने वालों पर होगी सख्ती

  • November 09, 2021

    • खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर कसेंगे नकेल-अल्पसंख्यक वर्ग भी दूरी बनाए हुए हैं
    • कई प्रतिबंधों का करना पड़ेगा सामना… नौकरी पर नहीं जा सकेंगे… सार्वजनिक स्थानों के साथ ही मॉल में एंट्री पर लगेगा प्रतिबंध

    उज्जैन। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के मामले में रिकार्ड बनाने वालों की शर्मनाक लापरवाही के खिलाफ अब प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। वैक्सीन के पहले डोज के बाद, तय समय सीमा निकल जाने के बाद भी, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया, ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को कल से शुरू हुए वैक्सीन के सेकंड डोज महाभियान के दौरान हर हाल में अब टीका लगवाना पड़ेगा, वरना उन्हें कई प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ सकता है। अब जिला प्रशासन कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रणनीति बनाने पर काम कर रहा है । इस मामले में , कल से शुरू हो रहे वैक्सीन महाअभियान के दौरान भी दूसरा डोज नही लगवाने वालों को अपने -अपने कार्यस्थल पर जाने पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। फिर चाहे ऐसे लापरवाह लोग सरकारी विभागों में या प्राइवेट सेक्टर में काम करते हों।



    जब तक वह वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का प्रमाण नही बताएंगे, तब तक उन्हें अपने जॉब या ड्यूटी सम्बन्धित कार्यो से वंचित रहना पड़ेगा। इस तरह के प्रतिबंध लगाने के सम्बंध में सरकारी महकमे के मुखियाओं से लगाकर निजी सेक्टर वाले औद्योगिक समूहों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संगठनों से चर्चा कर रहा है । हालांकि ऐसे प्रतिबंध लगाने के पहले वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए पहला डोज लगवा चुके लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेज कर सूचित किया जाएगा । इसके अलावा नगर निगम के वाहनों व आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी वालों के जरिये शहर के हर वार्ड सहित ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।

    आज 25 सेंटर पर वैक्सीन टीकाकरण
    स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार के अनुसार आज वैक्सीन महाअभियान के अंतर्गत वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगभग 25 टीका सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा टीकाकरण की जिम्मेदारी नगरनिगम की मोबाइल वैन को भी सौंपी गई है, जो वार्डों में घूम-घूम कर टीके लगाएगी।

    त्योहार , मौसमी बीमारियां , डेंगू भी जिम्मेदार
    वैक्सीन के पहले डोज में रिकार्ड बनाने के वाद दूसरे डोज में पिछडऩे का कारण लोगो की लापरवाही के अलावा अन्य कारण भी हैं। इसके लिए बेमौसम बारिश , मौसमी बीमारियां , नवदुर्गा उत्सव, दशहरा, दिवाली जैसे त्यौहारों के अलावा डेंगू, बुखार की बाढ़ भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है।

    दूसरे डोज वाले 3 लाख 40 हजार से ज्यादा बाकी
    टीकाकरण अधिकारी के अनुसार उज्जैन शहर व जिले में अभी 3 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना बाकी है। अभी तक 14 लाख 53 हजार 370 लोगों को पहला डोज का टीका लगाया जा चुका है । इनमें से दूसरा डोज अभी तक 8 लाख 57 हजार 309 लोगों ने ही लगवाया है। इसके अलावा सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि लगभग पौने चा लाख ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोग भी हैं, जिन्हें पहला डोज लगवाने से लेकर दूसरे डोज के बीच तय की गई 84 दिन की समयसीमा से बहुत ज्यादा दिन बीत चुके हैं।

    Share:

    Dengu के मरीजों में फेफड़े सूजन की कई शिकायतें

    Tue Nov 9 , 2021
    दिखे नए लक्षण, लोगों को सांस लेने में परेशानी उज्जैन। इस बार डेंगू मरीजों में नई-नई परेशानी देखने को मिल रही हैं। मरीज के शरीर में खून गाढ़ा हो रहा और फेफड़ों में सूजन आ रही है। चिकित्सकों का कहना है डेंगू वायरस से खून गाढ़ा हो रहा है। करीब 20 फीसदी मरीजों का डी-डायमर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved