उज्जैन। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के मामले में रिकार्ड बनाने वालों की शर्मनाक लापरवाही के खिलाफ अब प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। वैक्सीन के पहले डोज के बाद, तय समय सीमा निकल जाने के बाद भी, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया, ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को कल से शुरू हुए वैक्सीन के सेकंड डोज महाभियान के दौरान हर हाल में अब टीका लगवाना पड़ेगा, वरना उन्हें कई प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ सकता है। अब जिला प्रशासन कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रणनीति बनाने पर काम कर रहा है । इस मामले में , कल से शुरू हो रहे वैक्सीन महाअभियान के दौरान भी दूसरा डोज नही लगवाने वालों को अपने -अपने कार्यस्थल पर जाने पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। फिर चाहे ऐसे लापरवाह लोग सरकारी विभागों में या प्राइवेट सेक्टर में काम करते हों।
आज 25 सेंटर पर वैक्सीन टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार के अनुसार आज वैक्सीन महाअभियान के अंतर्गत वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगभग 25 टीका सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा टीकाकरण की जिम्मेदारी नगरनिगम की मोबाइल वैन को भी सौंपी गई है, जो वार्डों में घूम-घूम कर टीके लगाएगी।
त्योहार , मौसमी बीमारियां , डेंगू भी जिम्मेदार
वैक्सीन के पहले डोज में रिकार्ड बनाने के वाद दूसरे डोज में पिछडऩे का कारण लोगो की लापरवाही के अलावा अन्य कारण भी हैं। इसके लिए बेमौसम बारिश , मौसमी बीमारियां , नवदुर्गा उत्सव, दशहरा, दिवाली जैसे त्यौहारों के अलावा डेंगू, बुखार की बाढ़ भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है।
दूसरे डोज वाले 3 लाख 40 हजार से ज्यादा बाकी
टीकाकरण अधिकारी के अनुसार उज्जैन शहर व जिले में अभी 3 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना बाकी है। अभी तक 14 लाख 53 हजार 370 लोगों को पहला डोज का टीका लगाया जा चुका है । इनमें से दूसरा डोज अभी तक 8 लाख 57 हजार 309 लोगों ने ही लगवाया है। इसके अलावा सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि लगभग पौने चा लाख ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोग भी हैं, जिन्हें पहला डोज लगवाने से लेकर दूसरे डोज के बीच तय की गई 84 दिन की समयसीमा से बहुत ज्यादा दिन बीत चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved