img-fluid

सेकंड डोज नहीं लगवाने वालों पर होगी सख्ती

November 08, 2021

  • खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर कसेंगे नकेल
  • कई प्रतिबंधों का करना पड़ेगा सामना… नौकरी पर नहीं जा सकेंगे… सार्वजनिक स्थानों के साथ ही मॉल में एंट्री पर लगेगा प्रतिबंध

इंदौर । कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का पहला डोज (first dose) लगवाने के मामले में रिकार्ड बनाने वालों की शर्मनाक लापरवाही के खिलाफ अब प्रशासन (administration) सख्त रवैया अपनाएगा। वैक्सीन (vaccine) के पहले डोज के बाद, तय समय सीमा निकल जाने के बाद भी, जिन्होंने दूसरा डोज (second dose) नहीं लगवाया, ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को आज से शुरू हो रहे वैक्सीन सेकंड डोज महाभियान (vaccine second dose campaign) के दौरान हर हाल में अब टीका लगवाना पड़ेगा, वरना उन्हें कई प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ सकता है।
अब जिला प्रशासन कोरोना वैक्सीन (district administration corona vaccine) का दूसरा डोज लगवाने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रणनीति बनाने पर काम कर रहा है । इस मामले में , आज से शुरू हो रहे वैक्सीन महाअभियान (vaccine campaign) के दौरान भी दूसरा डोज नही लगवाने वालों को अपने -अपने कार्यस्थल पर जाने पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। फिर चाहे ऐसे लापरवाह लोग सरकारी विभागों (government departments) में या प्राइवेट सेक्टर (private sector) में काम करते हों। जब तक वह वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का प्रमाण नही बताएंगे, तब तक उन्हें अपने जॉब या ड्यूटी सम्बन्धित कार्यो से वंचित रहना पड़ेगा। इस तरह के प्रतिबंध लगाने के सम्बंध में सरकारी महकमे के मुखियाओं से लगाकर निजी सेक्टर वाले औद्योगिक समूहों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों (industrial groups, business establishments) के संगठनों से चर्चा कर रहा है । हालांकि ऐसे प्रतिबंध लगाने के पहले वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए पहला डोज लगवा चुके लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेज कर सूचित किया जाएगा । इसके अलावा नगर निगम (Municipal Corporations) के वाहनों व आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी वालों के जरिये शहर के हर वार्ड सहित ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।


आज 225 सेंटर पर वैक्सीन टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग (health department) के टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता (Vaccination Officer Tarun Gupta) के अनुसार आज वैक्सीन महाअभियान के अंतर्गत वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगभग 225 टीका सेंटर बनाए गए हैं। 119 सेंटर शहर में तो 106 सेंटर ग्रामीण अंचलों में बनाए गए हैं। इसके अलावा टीकाकरण की जिम्मेदारी नगरनिगम की मोबाइल वैन को भी सौंपी गई है, जो वार्डों में घूम-घूम कर टीके लगाएगी।

त्योहार , मौसमी बीमारियां , डेंगू भी जिम्मेदार
वैक्सीन के पहले डोज में रिकार्ड बनाने के वाद दूसरे डोज में पिछडऩे का कारण लोगो की लापरवाही के अलावा अन्य कारण भी हैं। इसके लिए बेमौसम बारिश , मौसमी बीमारियां , नवदुर्गा उत्सव, दशहरा, दिवाली (Unseasonal rain, Seasonal diseases, Navdurga festival, Dussehra, Diwali) जैसे त्यौहारों के अलावा डेंगू, बुखार की बाढ़ भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है।

दूसरे डोज वाले 12 लाख से ज्यादा बाकी
टीकाकरण अधिकारी मेहता के अनुसार इंदौर शहर व जिले में अभी 12 लाख 13 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना बाकी है। अभी तक 29 लाख 52 हजार 271 लोगों को पहला डोज का टीका लगाया जा चुका है । इनमें से दूसरा डोज अभी तक 17 लाख 38 हजार 414 लोगों ने ही लगवाया है। इसके अलावा सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि लगभग 9 लाख ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोग भी हैं, जिन्हें पहला डोज लगवाने से लेकर दूसरे डोज के बीच तय की गई 84 दिन की समयसीमा से बहुत ज्यादा दिन बीत चुके हैं।

Share:

विधवा की करोड़ों की 20 बीघा जमीन 10 लाख में निगल गए दलाल

Mon Nov 8 , 2021
एसपी के पास पहुंची तो हुई एफआईआर, दलालों सहित स्टाम्प वेंडर को भी बनाया आरोपी इंदौर। दलालों (Brokers) ने एक विधवा महिला को करोड़ों (crores) का चूना लगाते हुए उसकी बेशकीमती (valuables) 20 बीघा जमीन (land) धोखे से 10 लाख में अपने नाम करवा ली। जमीन से बेदखल हुई महिला एसपी पश्चिम महेश जैन (women […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved