img-fluid

इमामबाड़ा-कर्बला पर सख्ती, अफसरों ने डाला मुंबई बाजार में डेरा

August 21, 2021

  • घरों में ही ठंडे किए ताजिए, सरकारी ताजिए पर दो लोगों ने पढ़ा फातेहा, कलेक्टर व डीआईजी खुद रहे मुस्तैद

इंदौर। मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। बैरिकेड््स (Barricades) लगाकर जहां कर्बला को सील कर रखा तो इमामबाड़े (Imambara) पर भी बैरिकेडिंग (Barricading) कराई गई और सरकारी ताजिया (Government Tajia) प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकाल (Corona Protocol) का पालन करवाते दो लोगों से फातेहा पढ़वाया। वहीं कलेक्टर ( Collector) और डीआईजी (DIG) ने जहां मुंबई बाजार (Mumbai Market) में डेरा डाला और जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) की मुकेरीपुरा मस्जिद, बड़वाली चौकी से लेकर अन्य संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की चेष्टा के मद्देनजर एक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।


शांति समिति (Peace Committee) की बैठक में पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम से लेकर गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की गाइड लाइन (Guide Line) तय कर दी, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे घरों में रहकर ही त्योहार मनाएं। लिहाजा मोहर्रम भी मुस्लिम समाज ने इसी तरह मनाया। जुलूस नहीं निकाला गया। घरों में ही ताजिये कर्बला मैदान से पानी लाकर ठंडे किए गए। सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ताजियों की जियारत घरों में ही की गई। कर्बला पर सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए और इमामबाड़े पर भी तीनों तरफ बैरिकेडिंग की गई और दोपहर बाद लोगों की आवाजाही भी रोकी गई। सरकारी ताजिए की जियारत भी कोरोना प्रोटोकाल (Corona Protocol) के तहत की गई। सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। मुंबई बाजार (Mumbai Market), खजराना, आजादनगर, जूना रिसाला, कटकटपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में निरंतर गश्त जारी रही। वहीं कलेक्टर मनीषसिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया खुद संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैद रहे। मुंबई बाजार का दौरा भी इन अफसरों ने किया। कलेक्टर के मुताबिक मुस्लिम संप्रदाय के सभी प्रमुख व्यक्तियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और शांति समिति द्वारा घर पर रहकर त्योहार मनाने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का जो संकल्प लिया था, उसी के अनुरूप समाज के सभी प्रमुख व्यक्तियों और लोगों ने घर पर ही रहकर मोहर्रम का त्योहार मनाया और पूरी तरह से पुलिस-प्रशासन को सहयोग भी दिया। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम भी किए गए और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लोगों से लगातार संवाद बनाए रख उन्हें समझाइश भी दी जाती रही। कलेक्टर के मुताबिक सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडऩे के उ्ददेश्य से भ्रामक खबरों पर भी प्रशासन द्वारा सख्तनजर रखी गई। ऐसे असाजिक व्यक्ति जिनके द्वारा उक्त तरह की भ्रामक अफवाह फैलाई जार ही थी, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।


Share:

Elon Musk के चक्‍कर में अंतरिक्ष में हर सप्‍ताह होंगी 1600 से अधिक दुर्घटनाएं, जानें क्‍यों?

Sat Aug 21 , 2021
लंदन। वो दिन दूर नहीं जब अंतरिक्ष (Space) में आए दिन आतिशबाजी देखने को मिलेगी. क्योंकि धरती के चारों तरफ सैटेलाइट्स(satellites) इतने ज्यादा हो जाएंगे कि उनकी टक्कर होगी. वो धरती की तरफ भी आएंगे. शोलों की तरह जलते हुए. स्पेस में हुई टक्कर से काफी नुकसान हो सकता है. इस मामले में अगर किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved