• img-fluid

    वैक्सीन नहीं लेने वालों पर इस राज्य में सख्ती, आज से सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश नहीं

  • January 17, 2022

    नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब वैक्सीन नहीं लेने वालों पर असम (Assam) में सख्ती की जाएगी. वहीं ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

    सख्ती से लागू हुआ कानून
    असम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. पूरे राज्य में इस महामारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Hemant Biswa Sarma) ने कहा जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज़ नहीं ली है, उन्हें सोमवार से सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला न्यायालयों, होटलों, बाजारों आदि में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.


    लॉकडाउन की फिलहाल जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री
    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है.

    देश में कोरोना की स्थिति
    भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 32 करोड़ 59 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 75 लाख से अधिक हो चुकी है.

    Share:

    पंजाब में बदलेगी चुनाव तिथि

    Mon Jan 17 , 2022
    मुख्यमंत्री की मांग पर निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है। मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी (hief Minister Charanjit Singh Channi) ने गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti) के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से चुनाव तिथि में बदलाव करने की मांग की थी। उधर तिथि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved