– वाहनों की इंट्री बंद, पुलिस बल लगाकर भीड़ भी रोकी
– ऐसी सख्ती दिखाई कि जरूरतमंदों ने भी दूरी बनाई
– भीड़ रोकने के लिए सियागंज में लगाए बैरिकेड्स
– कई बाजारों में कम भीड़ नजर आई
इन्दौर। कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) के दौरान सोमवार और गुरुवार को किराना दुकानें (Grocery Shops) खोलने का आज दूसरा सप्ताह था। पिछले गुरुवार दुकानों पर उमड़ी भीड़ से सबक लेते हुए आज सुबह से ही पुलिस ने प्रमुख बाजारों ( Major Markets) में सख्ती बरती और सियागंज जैसे बाजार के प्रमुख रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए, जहां से केवल ग्राहकों को ही प्रवेश दिया गया और उनके वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया। यही नहीं, दो दिन बाद खुली सब्जी मंडी के कारण भी फल और सब्जी के ठेलों पर भीड़ नजर आई।
सियागंज ( Siaganj) में ज्यादा सख्ती बरती गई, क्योंकि यहीं से भीड़ की शुरुआत हुई थी और उसके बाद कलेक्टर ने शहर की किराना दुकानों को सप्ताह में दो बार खोलने के आदेश दिए। हालांकि पुलिस से कई खेरची व्यापारियों ने हुज्जत की और कहा कि वे जब सामान लेकर वापस आएंगे तब सामान कैसे रखेंगे, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। मल्हारगंज (Malharganj) क्षेत्र में भी सुबह से थाने का पुलिस बल तैनात कर दिया गया और वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे भीड़ कम नजर आई। शहर के कुछ मार्केट में गुरुवार की अपेक्षा कम भीड़ देखी गई। वहीं फल और सब्जी के ठेलों को भी पुलिस ने एक जगह खड़े नहीं रहने दिया और उनसे कहा कि चलते-फिरते रहें, नहीं तो ठेला जब्त कर लिया जाएगा।
निगम की टीमों को भी तैनात किया
बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ रोकने के लिए इस बार सुबह से प्रमुख बाजारों में निगम की टीमें तैनात कराई गई थीं, जो पीली जीपों से लोगों को सचेत कर रही थी। सियागंज, छावनी, मल्हारगंज, मिल क्षेत्र सहित कई स्थानों पर दो से तीन-तीन टीमें लगाई गई थी। आज सुबह निगम मार्केट विभाग और झोनलों के अधिकारियों की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों से प्रमुख बाजारों में पीली जीपें लेकर तैनात हो गई थी। निगम अकिारियों के मुताबिक जीपो से मुनादी कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए चेतावनी दी जा रही थी, वहीं दुकानदारों को भी इसके लिए निर्देश दिए गए थे। प्रमुख बाजारों के साथ-साथ कई स्थानों पर तीन से चार टीमें तैनात थी। जीपों से कहा जा रहा था कि दुकानों पर भीड़ ना लगाए और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराते हुए सामान दिया जाए, अन्यथा ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। सियागंज, छावनी, मल्हारगंज, मिल क्षेत्र, श्रद्धानंद मार्ग सहित कई मॉल के आसपास भी निगम की टीमें लगाई गई थी।
धर्मस्थल बंद, फूल मंडियां चालू, निगम ने सील की
शहर में पिछले कई दिनों से धर्मस्थल बंद हैं, वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर फूल मंडी (Phool Mandi) अवैध रूप से संचालित हो रही है। इसकी शिकायत मिलने पर आज सुबह निगम उपायुक्त ने पूरे फौज-पाटे के साथ हरसिद्धि क्षेत्र में कई दुकानों पर कार्रवाई कर उन्हें सील करा दिया। दुकानों के शटर बंद थे और अंदर ग्राहकों को फूल बेचे जा रहे थे।
कुछ दिनों पहले भी नगर निगम (municipal Corporation) ने हरसिद्धि पुल पर लगने वाली फूल मंडी (Phool Mandi) हटा दी थी और वहीं राजेंद्रनगर फूल मंडी पूरी तरह बंद है। धर्मस्थल बंद होने के बावजूद शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से फूल मंडियां संचालित होने की जानकारी निगम अमले को मिल रही थी। आज सुबह निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने शिकायतों के चलते हरसिद्धि मंदिर के ठीक पीछे संचालित हो रही फूल मंडी को बंद कराया। वहां दुकान का शटर बंद कर अंदर ग्राहकों को फूल बेचे जा रहे थे। वहां जमा ग्राहकों को फटकार लगाकर भगाया। इसके बाद टीम ने मोती तबेला क्षेत्र में एक और फूल की दुकान पर कार्रवाई की। वहां भी दुकान का शटर बंद कर बड़े पैमाने पर फूलों की बिक्री की जा रही थी और जिस समय कार्रवाई हुई वहां अंदर कई ग्राहक मौजूद थे। इस पर उपायुक्त ने दुकान संचालकों को कड़ी फटकार लगाई और दुकान सील कर दी। निगम रिमूवल टीम के प्रभारी बबलू कल्याणे के मुताबिक दोनों स्थानों पर दुकानें सील कर दी गईं और उन्हें चेतावनी दी गई। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर जमघट लगाकर सब्जी बेच रहे लोगों को आज सुबह हटाया गया और उन्हें गली-मोहल्लों में जाकर सब्जियां बेचने के लिए कहा गया। मुख्य मार्ग पर भी निगम की टीम तैनात की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved