– आलीशान होटलों में जाने की आदत वाले रईसजादों ने जंगल में लगाया था ऐसा ही शेड
इंदौर। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते रात 8 बजे से दुकाने-ढाबे और बार पर पुलिस ने सख्ती शुरु कर देती है, जिसके चलते पार्टी मनाने वालों की मुश्किले बढ़ रही है। पार्टी मनाने वाली एक युवाओं की टोली ने इससे बचने के लिए शहर के बाहर जंगल में पार्टी मनाई और वहां पुलिस ने दबिश दे दी। पार्टी में शहर के करीब 50 युवा शामिल थे, जो पार्टी के चक्कर में कोरोना संक्रमण को भूल बैठे थे।
सिमरोल डीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि कालाकुंड लोधिया के पास के जंगल में टेंट लगाकर पार्टी चलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। यहां इंदौर के करीब 50 लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करते हुए पार्टी में थिरक रहे थे। इन लोगों ने जंगल में टेंट लगा रखा था। साथ ही जोर-जोर से म्यूजिक सिस्टम पर थिरक रहे थे। कुछ युवा शराब भी पी रहे थे। पुलिस ने जैसे ही दबिश दी तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। युवक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने सभी को पकडक़र गाडिय़ों समेत सिमरोल थाने ले गई। उनका म्यूजिक सिस्टम भी जब्त कर लिया। पुलिस ने पार्टी के आयोजक पकंज थारवानी निवासी साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। नियम-कायदों को ताक में रखकर ये लोग बिना परमिशन वहां पहुंच गए थे। जिसके चलते पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है। यह बात सामने आ रही है कि पार्टी में कुछ युवतियां भी शामिल थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved